Onion Price News: प्याज (Onion) की आसमान छूती कीमत बीते कई दिनों से लोगों के खूब आंसू निकाल रही थी और लोगों को राशनिंग (Rationing)करने को मजबूर कर दिया था और लोग इसकी कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) जिले में हुई प्याज की बंपर पैदावार ने पूरे एनसीआर को प्याज की बढ़ी हुई कीमतों से थोड़ी राहत दी है और 80 से 100 रुपये प्रति किलो के बीच बिकने वाला प्याज अब 50 रुपये के आसपास बिक रहा है. नूंह की इस बरसाती प्याज की फसल से न केवल लोगों को पहले से सस्ती कीमत पर प्याज मिलने लगी है, बल्कि इससे किसानों को भी अच्छा फायदा मिल रहा है.


 पिछले सीजन में किसानों से थोक व्यापारियों ने 20 रुपये प्रति किलो प्याज खरीदा था, आज उन्हीं किसानों को 30 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज की कीमत मिलने से किसानों के चेहरे भी खिले हुए नजर आ रहे हैं. प्याज की इस फसल की बरसात के पहले बुआई की गई थी, जिसे प्याज की कमी को देखते हुए किसानों ने पूरी तरह पकने से पहले ही खेतों से निकाल लिया. इस बार 19500 एकड़ में किसानों ने प्याज की बुआई की थी. हालांकि, भारी बारिश के कारण प्याज की फसल में थोड़ी देरी जरूर हुई, लेकिन इस बार पैदावार अच्छी हुई है और प्रति एकड़ तकरीबन 100 क्विंटल प्याज की पैदावार हुई है जो काफी बढ़िया है. इससे पूरे एनसीआर में प्याज की आपूर्ति की जा रही है.


आने वाले दिनों में और गिरेंगे प्याज के दाम
दो सप्ताह पहले तक एनसीआर में नासिक और दौसा से प्याज की आपूर्ति की जा रही थी. प्याज की मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं होने से इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही थीं लेकिन नूंह के प्याज के बाजारों में पहुंचते ही कीमतों पर लगाम लग गया है और आने वाले समय में इसके और नीचे जाने की संभावना है और लोगों को 25 से 30 रुपये प्रति किलो के बीच प्याज मिलने लगेंगे.


ये भी पढ़ें- Delhi के चीफ सेक्रेट्री की बढ़ी मुश्किलें, केजरीवाल सरकार ने बामनोली भूमि अधिग्रहण रिपोर्ट CBI-ED को भेजी