Noida News: नोएडा के सेक्टर 21 में आज एक बड़ा हादसा हो गया. जहां दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई इसके साथ ही कई लोगों के अभी भी मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल यह हादसा नोएडा सेक्टर 21 में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुआ. पूरा मामला नोएडा सेक्टर 21 के जलवायु विहार में बन रहे बाउंड्री वॉल के नाली के मरम्मत का है. इसी दौरान यहां पर लगभग 200 मीटर लंबी दीवार गिर गई. जिससे यह हादसा हो गया. जब हादसा हुआ तो मौके पर 12 मजदूर  काम कर रहे थे. हादसा होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबा हटाया जा रहा है. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 9 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मलबे के नीचे लोगों की तलाश में जुटी हुई है.


नोएडा में हुए हादसे को लेकर डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 21 जलवायु विहार में ड्रेनेज रिपेयर का काम चल रहा था. यह काम नोएडा अथॉरिटी ने कॉन्ट्रैक्ट पर दिया हुआ था. दरअसल जब मजदूर काम करते हुए दीवार को हटा रहे थे. तब यह हादसा हुआ था और पूरी दीवार ढह गई. हालांकि इसकी जांच की जाएगी. फिलहाल  घायलों को जिला अस्पताल और कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जिसमे से 4 लोगों की मौत हो गई है.


JNU Admissions 2022: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी जल्द खोलेगी एडमिशन पोर्टल, इस वेबसाइट से कर सकेंगे अप्लाई


और लोगों के दबे होने की आशंका
मौजूदा स्तिथि में जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है क्योंकि ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ और लोग भी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं. वही नोएडा प्रशासन पुलिस विभाग के लोग भी मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि घायलों की जानकारी ली जा रही है और मामले की जांच भी की जाएगी. नोएडा में हुए इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है. सीएम ने गौतमबुद्ध नगर में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi News: बेटा-बेटी समेत घर का कोई भी सदस्य न करे अंतिम संस्कार, याचिका लेकर हाईकोर्ट पहुंचा व्यक्ति