Corona Vaccination News: कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण एक अच्छा उपाय है. पिछले साल से देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई थी, लेकिन अब 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए भी टीकाकरण शुरू हो गया है, गौतमबुद्धनगर में 16 मार्च को लगभग 90 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई. पहले दिन सिर्फ 4 केंद्रों पर ही वैक्सीन लगाई गई थी, इस बीच जिले में स्वास्थ्य विभाग का 21 मार्च से रोजाना 6500 बच्चों के वैक्सीनेशन का टारगेट है.

वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई धीमीअगर पहले दिन के वैक्सीनेशन की बात की जाए तो जिले में पहले दिन में लगभग 90 बच्चों को ही वैक्सीन लगी जा सकी. जबकि स्वास्थ्य विभाग का टारगेट है कि 1 महीने के अंदर जिले के अभी बच्चों को वैक्सीन लगा दी जाए. स्वास्थ्य विभाग की माने तो पहले दिन दोपहर 2 बजे के बाद कोविन पोर्टल पर बुकिंग की शुरुआत हुई थी इस वजह से वैक्सीनेशन भी कम हुआ था और बच्चों के पैरेंट्स को भी थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन सोमवार यानी 21 मार्च से वैक्सिनेशन की प्रक्रिया तेज हो जाएगी.

जिले में 69 हजार बच्चों को लगेगी वैक्सीनजिले के वैक्सीन इंचार्ज सुनील दोहरे ने एबीपी न्यूज को बताया की जिले में 69 हजार बच्चों का टीकाकरण होना है, और इस टारगेट को पूरा करने के लिए सभी सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा. लगभग 25 केंद्रों पर बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी और जिन स्कूलों में 15 से 17 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही थी वहीं पर अब 12 से 14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी.

कैसे बच्चों को किया जाएगा जागरूकस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो बच्चों के पैरेंट्स को जागरूक करना भी टीकाकरण का अहम हिस्सा है. क्योंकि 15 से 17 साल तक के बच्चे फिर भी 12 से 14 साल के बच्चों की तुलना में उम्र में बड़े हैं, इसलिए वो खुद भी वैक्सीनेशन में हिस्सा ले रहे थे. लेकिन 12 से 14 साल के बच्चे स्कूल में ही पढ़ते हैं ऐसे में 2 तरह से उन्हें वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जाएगा, एक तो सभी बच्चों का डाटा स्कूलों से लिया जाएगा इसमें स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग का गठबंधन होगा. स्कूलों में कैंप लगाए जाएंगे और बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, वहीं लगभग 10 प्रतिशत ऐसे बच्चे हैं जो स्कूल नहीं जाते उनका डाटा अलग से स्वास्थ्य विभाग निकालगी और उनका वैक्सीनेशन पूरा करेगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग विज्ञापन की मदद से भी बच्चों के पैरेंट्स को जागरूक करने का काम करेगी जिस से टीकाकरण का काम तेजी से किया जा सके.

यह भी पढ़े:

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में टूट सकता है 77 साल की रिकॉर्ड, अप्रैल, मई और जून में सताएगी गर्मी