Noida News: अवैध इमारतों (Illegal Building) की बिक्री पर रोक लगाने और अवैध निर्माण (Illegal Construction) रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority)  ने एक मुहिम की शुरुआत की है. अथॉरिटी ऐसे मकानों के ऊपर 'यह बिल्डिंग अवैध है' का लेबल लगा रही है ताकि खरीदार अलर्ट हो जाएं.  इसके पहले अथॉरिटी ने अवैध निर्माण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और बिल्डिंग को तोड़ने का नोटिस भी जारी किया था. 


दरअसल, नोएडा अथॉरिटी ने 7 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला जिसमें कई तस्वीरें भी साझा की गई थीं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लाल रंग से बड़े-बड़े अक्षरों में बिल्डिंग पर लिखा जा रहा है ' यह बिल्डिंग अवैध है'.  नोएडा अथॉरिटी ने साथ ही 'एक्स' पर लिखा, ''नागरिकों को सूचित किया जाता है कि सेक्टर 48 स्थित मदरहुड हॉस्पिटल के सामने निर्माणाधीन बहु मंजिला इमारत अवैध है और इसके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.''


इन इलाकों में भी हुई कार्रवाई
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा केवल सेक्टर 48 में नहीं किया गया है बल्कि सेक्टर 43, सदरपुर, सेक्टर 77, 78, 79 और 118 में भी अवैध निर्माण पर लेबल लगाए गए हैं. पिछले एक महीने में अथॉरिटी ने ऐसे 50 इमारतों को चिह्नित किया है. नोएडा अथॉरिटी अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का भी काम कर रही है. शुक्रवार को ही वर्क सर्किल के अंतर्गत सेक्टर 159 में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर जमीन को खाली कराया गया है.


अवैध निर्माण के खिलाफ नोएडा अथॉरिटी का एक्शन
बताया जा रहा है कि यह 2000 वर्ग किलोमीाटर का दायरा था जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये है. वहीं, बिना इजाजत 1000 वर्ग मीटर के क्षेत्र को भरकर कॉलोनी वालों के रास्ता बनाया जा रहा था. जिसे अथॉरिटी ने खाली करवाया है. अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई सेक्टर 130 में की गई है. नोएडा अथॉरिटी अतिक्रमण और अवैध निर्माण से जुड़ी कार्रवाई की जानकारी लगातार सोशल मीडिया के जरिए देने का काम भी कर रही है. 


ये भी पढ़ें-  लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव को झटका! सपा के पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा