NMRC Internship Program: अगर आप ग्रेजुएट हैं और एनएमआरसी से काम सीखना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से आज से यानी 9 फरवरी 2022 से एनएमआरसी इंटर्नशिप कार्यक्रम के दूसरे बैच के लिए आवेदन कर सकते हैं. वर्ष 2022 के इंटर्नशिप सत्र के लिए कुल 105 छात्रों ने एनएमआरसी में पंजीकरण कराया है.


इंटर्नशिप का दूसरा बैच शुरू


बता दें यह एनएमआरसी के इंटर्नशिप का दूसरा बैच होगा. इसके पहले 2021 में इंटर्नशिप के पहले बैच के दौरान एनएमआरसी के अधिकारियों ने कुल 85 छात्रों को प्रशिक्षित किया था और 8 हफ्ते तक की इंटर्नशिप प्रशिक्षण में छात्रों को केस स्टडीज, व्यावहारिक ज्ञान, अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया था.


कौन कर सकता है अप्लाई


इंटर्नशिप प्रशिक्षण के लिए इंजीनियरिंग विषयों, एमबीए, सीए, सीएस और ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं. इस प्रशिक्षण के जरिए छात्रों के भीतर विभिन्न क्षेत्रों में कॉरपोरेट के वास्तविक माहौल से अवगत कराया जा रहा है, इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को एनएमआरसी 1000 रुपये तक के मेट्रो कार्ड भी देगी.


रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें आवेदन


एनएमआरसी इंटर्नशिप के पंजीकरण लिंक एनएमआरसी की वेबसाइट https://www.nmrenoida.com/ पर उपलब्ध हैं. छात्र आने वाले इंटर्नशिप सत्र के लिए अग्रिम पंजीकरण कर सकते हैं.


इसे भी पढ़ें :


Vaishno Devi Temple Stampede: नए साल पर वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना को लेकर किए गए ये उपाय, मंत्री ने दी जानकारी


Hijab Controversy: कर्नाटक की हिजाब वाली लड़की को मिलेगा 5 लाख का इनाम, संगठन जमीअत-उलेमा-ए-हिंद के Mahmood Madani का एलान