Delhi Metro Suicide: पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन (Nirman Vihar Metro Station) पर 56 वर्षीय सेल्समैन ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. घटना की सूचना स्टेशन नियंत्रक ने पुलिस को दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस मेट्रो की ब्लू लाइन (Blue Line Metro) पर स्थित निर्माण विहार स्टेशन पहुंची, तो उन्हें पता चला कि स्वास्थ्य विहार निवासी पीड़ित अतुल अग्रवाल को हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया है.


अग्रवाल को बाद में इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. अधिकारी ने जानकारी दी कि इलाज के दौरान अग्रवाल ने दोपहर करीब एक बजे दम तोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि इस संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. बता दें कि दिल्ली में मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन से सामने आई मेट्रो के आगे कूदकर जान देने की यह एक माह में यह तीसरी घटना है.


जनवरी में दो लोगों ने दी जान


इससे पहले 18 जनवरी को सेंट्रल दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन (Mandi House Metro Station) पर एक शख्स ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी. जानकारी के मुताबिक शख्स बिहार का रहने वाला था, जिसने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन से कश्मीरी गेट की तरफ जाने वाली वॉयलेट मेट्रो के आगे छलांग मार कर खुदकुशी कर ली.


यही नहीं इससे एक दिन पहले यानी 17 जनवरी को भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जब एक 16 साल के लड़के ने ब्लू लाइन मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी. घायल अवस्था में उसे सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) पहुंचाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी. राजधानी दिल्ली में लगातार आ रहे इस तरह के मामले दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेन (DMRC) के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. ऐसे में डीएमआरसी को इस मामले में सख्त कदम उठाने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case: केजरीवाल से बार-बार मिलने के बहाने ढूंढ रहे KCR! क्या आबकारी घोटाले से जुड़े हैं तार?