Delhi News: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के राजमार्गों पर सफर महंगा होने जा रहा है. NHAI ने नई दरों की सूची जारी कर दी है. दिल्‍ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर 31 मार्च रात 12 बजे से टोल दरें 10 प्रतिशत बढ़ा दी जाएंगी. दोनों राजमार्गों पर रोजाना चलने वाले करीब 1 लाख 20 हजार वाहन चालकों पर टोल वृद्धि का असर पड़ेगा. अकेले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल बढाने से पहले साल सरकार को  10.95 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी. 


दिल्ली से मेरठ के लिए अब 160 रुपये


एनएचएआई गाजियाबाद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बढ़ने वाली टोल दरों की सूची मिल गई है. इसे परतापुर के काशी टोल प्लाजा पर चस्पा कराया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को पहले से टोल बढने की जानकारी मिल सके. निजी वाहनों पर 5 रुपये और कॉमर्शियल वाहनों पर 15 से 20 रुपये तक टोल बढ़ाया गया है. दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक अब गाडी वालों को अब 160 रुपये टोल चुकाना पड़ेगा, जो पहले 155 रुपये था. 


बड़े वाहनों को अब देने होंगे इतन रुपये


दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल रेटों के मुताबिक अब नया रेट आ गया है. जिसके चलते पहले चार पहिये वाहन से 155 रुपये लिए जाते थे, जो कि अब 160 रुपये हो गए हैं. इसके साथ कॉमर्शियल वाहनों को पहले 245 रुपये देने पडते थे अब नए टोल रेट के अनुसार 260 रुपये देने होंगे. 6 टायरा ट्रक और बस को 520 रुपये की जगह नए नियम के मुताबिक 545 रुपये देने पडेंगे. साथ ही 10 टायरा बड़े ट्रक को 565 रुपये की जगह अब 595 रुपये चुकाने पडेंगे. 12 टायरा बड़े कॉमर्शियल वाहनों को 815 रुपये की जगह अब 855 रुपये अदा करने पडेंगे. नियमों के बदलाव अब ट्रॉला ट्रक को 990 रुपये की जगह अब 1040 रुपए देने होंगे. 


गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर 10% टोक बढ़ा


गाजियाबाद-बुलंदशहर-अलीगढ़ हाईवे पर भी 31 मार्च की रात 12 बजे से 10 प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ जाएगा. एनएच-91 पर दो टोल प्लाजा पड़ते हैं.  एक बुलंदशहर जिले के लुहारली और दूसरा अलीगढ़ जिले के गभाना में है. इन दोनों टोल प्लाजा से रोजाना करीब 80 हजार वाहन गुजरते हैं. लुहारली टोल प्लाजा पर अभी तक कार का टोल टैक्स 135 रुपए लगता था जो कि अब नए टोल रेट के नियम से 10 प्रतिशत बढा दिया गया है.  


ये भी पढ़ें:- Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में अगले 22 घंटों तक नहीं आएगा पानी, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर