Delhi News: नई दिल्ली में11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने प्रधान न्यायपीठ परिसर में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व एनजीटी के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर अधिकरण के अन्य सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम का नेतृत्व एनजीटी के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने किया.
इस अवसर पर अधिकरण के अन्य सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहे. इस वर्ष योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" रही, जिसके अनुरूप इस आयोजन में योग के माध्यम से आंतरिक शांति और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने पर बल दिया गया.
योग दिवस पर थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" रही
इस पूरे कार्यक्रम की शुरुआत अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा संचालित योग एवं ध्यान सत्र से हुई. इसमें प्रतिभागियों को आसन (योग मुद्राएं), प्राणायाम (श्वास नियंत्रण तकनीक) और ध्यान का अभ्यास कराया गया. इस संबोधन में न्यायमूर्ति श्रीवास्तव ने कहा,"योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है. यह अनुशासन, मन की शांति और पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देता है, जो आज के समय में अत्यंत आवश्यक है." इस आयोजन की सभी प्रतिभागियों ने सराहना की और इसे स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन तथा जागरूक जीवनशैली की ओर प्रेरित करने वाली एक सकारात्मक पहल बताया. इस वर्ष योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" रही, जिसके अनुरूप इस आयोजन में योग के माध्यम से आंतरिक शांति और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने पर बल दिया गया.