New Delhi Railway Station Stampede: महाकुंभ के लिए नई दिल्ली से रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जा रहे लोगों के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर भगदड़ मच गई. वहां मौजूद कई लोग भगदड़ का शिकार हो गए. चश्मदीदों ने बताया कि वहां कई बच्चे दब गए, लोग आपस में बिछड़ गए. हालांकि रेलवे की तरफ से दावा किया गया है कि वहां कोई भगदड़ नहीं मची है.
सूत्रों के मुताबिक इस भगदड़ का शिकार हुए 14 लोगों को एलएनजेपी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया.
वहां मौजूद लोगों में से एक शख्स ने बताया, "स्टेशन पर बहुत भीड़ है. मेरा भाई मुझसे बिछड़ गया है. वो अंदर ही है ट्रेन में. स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिससे मेरा भाई बिछड़ गया." एक अन्य शख्स ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर अचानक भगदड़ मच गई. कई बच्चे पैरों के नीचे दब गए. जो लोग ग्रुप में आए थे उनमें से कई अंदर रह गए कई स्टेशन के बाहर हैं, वहां बहुत बुरे हाल हैं.
नॉर्थ रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई है. यह केवल एक अफवाह है. उत्तर रेलवे प्रयागराज के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा था.
सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई.
रेलवे अधिकारी इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और क्या पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थीं या नहीं. प्रभावित यात्रियों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा सकते हैं. इस घटना को लेकर यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है और रेलवे प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.