New Delhi Railway Station Stamped News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सदन में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ और अव्यवस्था को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस भगदड़ में कई मासूमों की जान चली गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह हादसा रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही और भीड़ नियंत्रण की नाकामी को उजागर करता है. अगर पहले से जरूरी इंतजाम किए गए होते, तो शायद ये जानें बच सकती थीं.

राघव चड्ढा ने बताया कि उन्होंने 11 फरवरी को संसद में इस मुद्दे को उठाया था, जिसमें रेलवे स्टेशनों पर बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की जरूरत पर जोर दिया गया था, लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिसका नतीजा यह भयावह हादसा है. बता दें इस हादसे को लेकर सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. विपक्ष के नेताओं ने कहा है कि उन्होंने पहले ही भीड़ नियंत्रण और यात्री सुरक्षा को लेकर चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार ने इसे नजर अंदाज कर दिया.

प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दरअसल, यह हादसा ऐसे समय में हुआ है, जब प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, जहां करोड़ों श्रद्धालु देशभर से पहुंच रहे हैं. कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें भारी भीड़ उमड़ती है. इससे पहले भी महाकुंभ और अर्धकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ की घटनाएं हो चुकी हैं.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं. हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में 9 बिहार के, 8 दिल्ली के और एक हरियाणा के लोग शामिल हैं. सरकार ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Sheesh Mahal Controversy: दिल्ली के 'शीश महल' की जांच का CVC ने दिया आदेश, BJP ने किया स्वागत