Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भारतीय केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) परिसर में उस जगह का निरीक्षण करने को कहा है जहां एक महिला शिक्षक की बिजली का करंट (Electrocution) लगने से मौत हो गई थी. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि प्राधिकरण ने संभागीय रेलवे प्रबंधक को भी पत्र लिखकर पूछा है कि रख-रखाव की जिम्मेदारी किसकी थी ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.
घटना रविवार सुबह स्टेशन के गेट नंबर एक के पास घटी जब साक्षी आहूजा चंडीगढ़ के लिए ट्रेन पकड़ने जा रही थीं. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा, 'हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.' उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक दलों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा, 'भारतीय केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण को पत्र लिखकर स्थान का निरीक्षण करने और हमें इस बारे में राय देने को कहा गया है कि घटना कैसे घटी.'
डीआरएम से मांगा यह जवाबसाक्षी आहूजा ने कहा कि हमने डीआरएम को भी चिट्ठी लिखी है क्योंकि यह दुर्घटना रेलवे परिसर में हुई है ताकि वह बता सकें कि रखरखाव की जिम्मेदारी किसकी थी. हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. उसी अनुरूप उचित कार्रवाई की जाएगी. उनसे यह अपील भी की गई है कि रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन का ऑडिट कराएं ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना फिर न हो. मानसून आ रहा है और मेरा मानना है कि हर एजेंसी अपने इलाके में काम कर रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनमें से कोई मौत का जिम्मेदार न बने.
दुर्घटना के बाद एक्टिव हुए रेलवे अधिकारीउधर, पुलिस ने रविवार को बताया कि दुर्घटना के कारण अधिकारियों ने सभी इलेक्ट्रिक पोल की सुरक्षा जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो. बता दें कि साक्षी आहूजा अपने माता, पिता, भाई, बहन और दो बच्चों के साथ चंडीगढ़ जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. वह अपने परिवार के साथ प्रीत विहार में रहती थीं. वह लक्ष्मीनगर के प्रियदर्शिनी विहार इलाके में लवली पब्लिक स्कूल की टीचर थीं. शुरुआती जांच में यह जानकारी आई है कि अचानक से उनका नियंत्रण छूट गया और बचने के लिए उन्होंने बिजली का खम्भा पकड़ लिया और उस दौरान वह बिजली के तार के चपेट में आ गईं थीं.
ये भी पढ़ें- Delhi Politics: 'अरविंद केजरीवाल विपक्ष की एकता को खंडित कर रहे', कांग्रेस नेता अजय माकन का AAP पर आरोप