Sarojini Nagar Market News: दिल्ली सरकार, दिल्ली के बाजारों का पुनर्विकास करने जा रही है. इसके पहले चरण में दिल्ली के 5 बड़े बाजारों काSAROJINI कायाकल्प किया जाएगा. जिसमें कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर और कीर्ति नगर का बाजार शामिल है. वहीं दिल्ली सरकार के इस एलान को लेकर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने सवाल खड़े किए हैं. NDMC का कहना है कि दिल्ली सरकार NDMC एरिया के अंतर्गत आने वाली सरोजिनी नगर मार्केट योजना के पुनर्विकास की बात कर रही है. इसे लेकर NDMC पहले से ही काम कर रही है.


NDMC के सदस्य कुलजीत सिंह चहल का कहना है कि सरोजनी नगर बाजार के पुनर्विकास की योजना को लेकर हम पिछले कई महीनों से काम कर रहे हैं. तमाम अधिकारियों के साथ को लेकर बैठक में भी की जा चुकी है. उनका आरोप है कि पुनर्विकास योजना के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं, जबकि मूल रूप से यह योजना मूल रूप से NDMC की है. उन्होंने बताया कि NDMC सदस्यों द्वारा 28 नवंबर 2021 को एक बैठक में सरोजिनी नगर बाजार के पुनर्विकास को लेकर प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी जिसमें सभी सदस्यों ने सहमति जताई थी.


NDMC के अधिकार क्षेत्र में आता है सरोजनी नगर मार्केट- कुलजीत सिंह चहल
NDMC के सदस्य ने कहा कि सरोजनी नगर मार्केट NDMC के अधिकार क्षेत्र में आता है और इसके पुनर्विकास को लेकर NDMC ने सभी स्टेकहोल्डर, मार्केट एसोसिएशन और अन्य विशेषज्ञों से बैठके की हैं, चर्चा की गई है. इसमें बाजार को अत्याधुनिक मॉडल के साथ तैयार किया जाना है. बाजार में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध कराई जानी है जिससे कि दुकानदार से लेकर ग्राहकों और आगंतुकों के लिए बाजार का अनुभव शानदार हो.


इसके अलावा NDMC ने आरोप लगाया है कि पिछले 7 सालों में दिल्ली सरकार ने सरोजनी नगर मार्केट के विकास किया वहां मिलने वाली सुविधाओं को लेकर कोई काम नहीं किया. पुनर्विकास योजना के लिए सरकार ने कोई योजना बनाई और जब NDMC इसको लेकर काम कर रही है तो दिल्ली सरकार अपने नाम पर इसके पुनर्विकास को लेकर ढिंढोरा पीट रही है. NDMC के सदस्य कुलजीत सिंह चहल  ने  कहा कि सरोजनी नगर मार्केट के पुनर्विकास और वहां पर दुकानदार और ग्राहकों के लिए सुविधाओं को लेकर कई बार बैठक की गई जिसमें एक बार भी दिल्ली के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए और अब दिल्ली सरकार सरोजिनी नगर बाजार के पुनर्विकास को लेकर NDMC की परियोजना का श्रेय लेना चाहती है.


बता दें कि दिल्ली का सरोजनी नगर बाजार दिल्ली के बड़े बाजारों में से एक है जिसका निर्माण 1951 में हुआ था. पहले इसे विनय मार्ग सब डिस्ट्रिकट सेंटर के नाम से जाना जाता था और बाद में इसका नाम सरोजनी नगर मार्केट रखा गया.


यह भी पढ़ें:


Delhi Organ Donation: सड़क हादसे में शिकार हुई दिल्ली की महिला ने किया अंगदान, कश्मीरी महिला को मिला जीवनदान


Delhi To Vrindavan: दिल्ली से वृंदावन जाना होगा और आसान, 750 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे