NDMC Meeting: नई दिल्ली नगर परिषद (New Delhi Municipal Council) की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा करने के साथ-साथ फैसला लिया गया. इस बैठक में मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने और मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये जुर्माना करने का फैसला लिया गया. इसके अलावा एलोपैथिक दवाओं की खरीद के लिए साल 2022-23 के बजट के तहत 6 करोड़ रुपये की राशि आवंटन करने की मंजूरी भी दी गई.

वहीं एनडीएमसी के स्कूलों में आधुनिक भारतीय भाषाओं के टीजीटी शिक्षकों के पदों के लिए भर्ती नियमों में संशोधित करने पर भी फैसला लिया गया. साथ ही एनडीएमसी के आर्किटेक्ट विभाग में मुख्य वास्तुकार, वरिष्ठ वास्तुकार, वास्तुकार, उप वास्तुकार, सहायक वास्तुकार, वास्तु सहायक के पदों पर भर्ती के लिए नियमों को संशोधित करने का फैसला लिया गया. इसके अलावा बैठक में विशेष शिक्षा शिक्षक के भर्ती नियमों की अनुपलब्धता के कारण इनके पदों की भर्ती नहीं हो रही है. इनकी भर्ती भी एनडीएमसी खुद करेगा.

ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय ने मनाया उद्योग दिवस, छात्रों के प्रशिक्षण में इस बात पर दिया जाता है जोर

ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने पर जोर

नई दिल्ली नगर परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी एरिया में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है. सोलर एनर्जी नीति 2022 के जरिए एनडीएमसी क्षेत्र में 2024 तक सोलर एनर्जी को पूरी तरह से अपनाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं 2025 तक योजना है कि 100 फीसदी तक एनडीएमसी एरिया में रिन्यूबल एनर्जी को अपना लिया जाए. मौजूदा समय में हाइड्रो पावर के जरिए 142 मेगावाट तक बिजली का उत्पादन  होता है. यह 32 फीसदी तक है. साल 2023 तक सोलर एनर्जी के माध्यम से 150 मेगावाट तक बिजली को जनरेट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो 65 फीसदी तक होगा.

एनडीएमसी ने रखा है ये लक्ष्य

2024 तक हाइड्रो पावर के जरिए बिजली जनरेट करने की क्षमता को 100 मेगावाट तक लाया जाएगा. साल 2024 में इसका योगदान 83 फीसदी तक होगा. 2025 तक हाइड्रो पावर और सोलर पावर की बिजली उत्पादन में निर्भरता बराबरी तक लाने की है, जिसमें दोनों का कुल योगदान 100 फीसदी तक करने का लक्ष्य रखा गया है. एनडीएमसी ने 2025 तक पूरी तरह से बिजली जनरेट करने के लिए रिन्यूबल एनर्जी पर निर्भरता का का लक्ष्य रखा है. एनडीएमसी की यह बैठक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता में हुई.

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली में सरकारी शराब की दुकान में बड़ी लूट, 30 लाख कैश लेकर फरार हुए लुटेरे