27 जून से बदलेगा दिल्ली का सफर! यहां खुलेगा 100+ नई इलेक्ट्रिक बसों का डिपो
Delhi E-Buses: दिल्ली में 27 जून को नरेला बस डिपो और चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन होगा, जिसमें 100 से अधिक नई इलेक्ट्रिक डीईवीआई बसें शामिल की जाएंगी. इससे बाहरी इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

Delhi News: राजधानी दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था को और अधिक आधुनिक और इको-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है. परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने आज (20 जून) को जानकारी दी कि नरेला बस डिपो और उससे जुड़े चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन 27 जून को किया जाएगा. इस मौके पर 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक डीईवीआई (Delhi Electric Vehicle Interconnected) बसें दिल्ली के बेड़े में शामिल की जाएंगी.
पंकज सिंह ने बताया किन सुविधाओं से लैस होंगी बसें
नरेला की यह सुविधा उत्तर दिल्ली के बाहरी इलाकों में आवागमन को बेहतर बनाने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग और मेंटेनेंस का मुख्य केंद्र बनेगी. पीटीआई के अनुसार, मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि नरेला डिपो का उद्घाटन राजधानी में स्वच्छ, कुशल और सुलभ परिवहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. दिल्ली सरकार लगातार अपने इलेक्ट्रिक बस बेड़े का विस्तार कर रही है, जिससे विशेष रूप से बाहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर "लास्ट-माइल कनेक्टिविटी" मिलेगी. सिंह ने कहा कि ये लो-फ्लोर, एयर-कंडीशंड इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक अनुभव देने के लिए सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन, जीपीएस ट्रैकिंग और रीयल-टाइम पैसेंजर सूचना प्रणाली जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी.
CM ने दिखाई थी 400 DEVI इलेक्ट्रिक बसों की हरी झंडी
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 2 मई को पहली बार 400 DEVI बसों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी. इन बसों का संचालन शुरुआत में गाज़ीपुर, नांगलोई और ईस्ट विनोद नगर डिपो से किया गया था. DEVI बसें खास तौर पर छोटे रूटों पर चलाई जा रही हैं, ताकि मोहल्लों और आंतरिक गलियों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जा सके. इन बसों में कुल 23 सीटें हैं, जिनमें 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, और 13 यात्रियों के खड़े होने की व्यवस्था भी है.
गौरतलब है कि इन बसों को पहले "मोहल्ला बस सेवा" के नाम से जाना जाता था, जिसे आम आदमी पार्टी सरकार ने लगभग दो वर्ष पहले शुरू किया था. अब इन्हें नया नाम और विस्तारित दायरा देकर एक नई पहचान दी जा रही है. नरेला डिपो का उद्घाटन न केवल उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में आवागमन को बेहतर बनाएगा, बल्कि राजधानी के हर कोने में स्वच्छ और हरित परिवहन के उद्देश्य को भी मजबूत करेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















