दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्नैचिंग की घटनाओं के बढ़ते आंकड़ों और जघन्य अपराधों ने खासकर महिलाओं के मन में डर पैदा कर दिया है.लोग अकेले या सुनसान सड़कों पर बाहर जाने से घबराते हैं. ज्यादातर मामलों में पुलिस अपराधियों को पकड़ लेती है,लेकिन ऐसे अपराधों को रोकने का तरीका अभी भी सपना लगता है. हालांकि दिल्ली पुलिस सड़क पर अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हरसंभव तरीके से कोशिश कर रही है. इसके बाद भी आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है.
क्या कहते हैं दिल्ली पुलिस के आंकड़े
दिल्ली पुलिस की ओर से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल स्नैचिंग की घटनाओं में 12.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. पुलिस के मुताबिक 2022 के पहले छह महीनों में शहर में स्नैचिंग की 5 हजार 24 घटनाएं हुईं यानी कि औसतन हर रोज 25 से अधिक घटनाएं. साल 2021 में दिल्ली में 15 जुलाई तक 4 हजार 468 सड़क अपराध दर्ज किए गए थे. ये चालू वर्ष की तुलना में 556 कम हैं.
शाहदरा जिले में एक शादी समारोह में सात फरवरी को शामिल होने के लिए 40 साल की महिला ई-रिक्शा से जा रही थी. जब वह उतरने ही वाली थी कि एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो लोगों ने उसका हैंडबैग छीनने का प्रयास किया.पीड़िता ने विरोध किया और अपने पर्स को मजबूती से पकड़ लिया तो पीछे बैठे सवार ने महिला को ई-रिक्शा से धक्का देते हुए उसे जबरदस्ती खींच लिया.वह नीचे गिर गई. इस दौरान महिला के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया.
आंख में मिर्ची का पाउडर झोंककर लाखों की लूट
एक अन्य मामले में दो लोग लाजपत नगर में एक रेडीमेड गारमेंट बाजार में कपड़ा व्यापारियों से भुगतान लेने आए थे. उन्होंने विभिन्न दुकानदारों से 38 लाख रुपये का नकद भुगतान लिया. ये लोग पैसे को एक कपड़े के थैले में रखे थे. इस थैले को एक पॉलिथीन बैग में लपेटा गया था.उन्होंने चांदनी चौक के लिए एक ऑटो-रिक्शा किराए पर लिया. जब ऑटोरिक्शा लाला लाजपत राय मार्ग पर डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने उसे रोक लिया और बैग छीनने का प्रयास किया. जब पीड़ितों ने विरोध किया तो हमलावरों ने उनकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया और बैग लेकर फरार हो गए.
वहीं इसी साच 14 मार्च को पूर्व राज्यसभा सांसद विजय गोयल का मोबाइल फोन छीन लिया गया था.हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी से न केवल स्नैचर को पकड़ा बल्कि चार घंटे के भीतर मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया.
यह भी देखिए