Modi Surname Case: मोदी सरनेम विवाद मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का समर्थन करते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बेवजह की राजनीति कर रही है. आप का यह बयान तब आया जब गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) ने राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है.

कोर्ट ने कहा कि वह देशभर में 10 मामलों का सामना पहले से ही कर रहे हैं. उन्हें दोषी ठहराने के लिए निचली अदालत का आदेश उचित और कानूनी था. यह भी कहा गया है कि मोदी सरनेम वाले बयान पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का कोई उचित आधार नहीं मिला है. 

प्रियंका कक्कड़ ने कही यह बातवहीं, जब कोर्ट के फैसले के बारे में पूछा गया तो आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है और राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इसे गलत बताया था. दरअसल, इसी साल 23 मार्च को सूरत की एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने राहुल गांधी को आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया था और दो साल की सजा सुनाई थी. यह मामला गुजरात के एमएलए पूर्णेश मोदी ने दर्ज कराया था. 

राहुल गांधी को मिली सजा बहुत कठोर- आपयह पूछे जाने पर कि क्या आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर राहुल गांधी के समर्थन में खड़ी है तो प्रियंका कक्क़ड़ ने कहा कि बिल्कुल. राहुल गांधी को दी गई सजा बहुत कठोर है. यह बात हमने पहले भी कही थी.  देश में जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दे से भटकाने के लिए बेवजह की राजनीति की जा रही है. कक्कड़ ने कहा कि ऐसी राजनीति बंद होनी चाहिए. बता दें कि गुजरात में निचली अदालत द्वारा मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने राहुल गांधी का खुलकर समर्थन किया था. 

ये भी पढ़ें- Delhi: इस मेट्रो स्टेशन में है सबसे अधिक इंटरचेंज की सुविधा, 3 अलग-अलग लाइन को करता है ऐसे कनेक्ट