क्या मॉक ड्रिल को लेकर आपके मन में घबराहट है? पूर्व IPS किरण बेदी ने साफ की तस्वीपहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर 7 मई को देश भर में मॉक ड्रिल किया जाएगा. कई लोगों के मन में सवाल हैं, कुछ के मन में घबराहट भी हो सकती है कि आखिर मॉक ड्रिल के दौरान क्या होगा? इसको लेकर पूर्व IPS किरण बेदी ने विस्तार से समझाया है. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो उनका भी जवाब यहां मिल सकता है.
येलो अलर्ट के बारे में क्या बताया?
पूर्व IPS किरण बेदी ने कहा, "हम दिल्ली के अलग-अलग जिलों में इसी तरह का मॉक ड्रिल किया करते थे जिसके बारे में अभी कहा गया है. रेस्क्यू ड्रिल, फर्स्ट एड ड्रिल, ब्लैक आउट ड्रिल और सायरन को रिस्पॉन्ड करने वाला ड्रिल शामिल थे. मैंने एक येलो अलर्ट भी बनाया था. इसके तहत हर कोई पीले रंग की ड्रेस पहनता था जिस पर सिविल डिफेंस लिखा होता था. येलो अलर्ट के तहत दिल्ली में हर एक सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप जैसी जगहों पर अपना पोजिशन लेते थे."
'इसमें घबराने की जरूरत नहीं है'
न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में उनसे सवाल किया गया कि 7 मई को क्या होगा और लोगों के मन में घबराहट भी है. इस पर उन्होंने कहा, "इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. बल्कि ये तो आश्वस्त होने की बात है. यह हमारे आत्म-विश्वास और सामूहिक विश्वास को और भी मज़बूत बनाती है. आज भारत के नागरिक खासतौर पर युवा वर्ग, स्वस्थ पुरुष और महिलाएं एक साथ आकर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं."
'ये लोगों की ताकत को साथ लाता है'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "आज ये वर्ग जिम्मेदारी ले रहे हैं और एक दूसरे लिए आगे आ रहे हैं. कैसे अलग-अलग परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित रखा जाए इसको लेकर आगे आ रहे हैं. इसलिए मेरा मानना है कि तैयारी ही रोकथाम है...ये स्थिति हमें एक दूसरे के लिए साथ ला रही है." उन्होंने कहा कि ये लोगों की ताकत को एक साथ लाता है.
दिल्ली में कैसी है तैयारी?
दिल्ली में भी मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां तेज हैं. दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे पालिका बाजार और कनॉट प्लेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंगलवार (6 मई) की सुबह पुलिस की टीम ने कनॉट प्लेस पर सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया. ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने गाड़ियों की भी सघन चेकिंग की.