Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना से कुछ देर पहले आरोपी ने राहुल नामक युवक को चेतावनी दी थी मैं तुझे देख लूंगा. उसके कुछ देर बाद आरोपी सलमान और अरबाज वापस आया और राहुल पर चाकुओं से उसके गर्दन पर हमला बोल दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल राहुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

यह घटना दिल्ली के नंद नगरी इलाके के सुंदर एच-ब्लॉक पार्क में शुक्रवार की रात साढ़े 9 बजे की है. राहुल को लड़की से छेड़छाड़ की सूचना किशन कुमार ने दी थी. किशन ने पुलिस को बताया कि सलमान और अरबाज नाम के दो लड़के एक लड़की को परेशान कर रहे थे. जिस पर उन्होंने दोनों भाइयों को डांटा और वहां से जाने को कहा. 

ऐसे की राहुल की हत्या आधे घंटे बाद किशन कुमार को पता चला कि लड़की से छेड़छाड़ करने वाले दोनों भाई उसके भतीजे मनीष ऊर्फ राहुल से लड़ रहे हैं. जब किशन कुमार वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अरबाज ने मनीष को पकड़ लिया और सलमान ने उसकी गर्दन में तेज धार वाले हथियार से वार किया. जिससे मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. 

हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद

इस मामले के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से हमले में इस्तेमाल हथियार को पुसिल ने बरामद कर लिए हैं. पुलिस की जांच जारी है. 

बता दें कि कॉलर किशन कुमार केबल ऑपरेटर है. आरोपी सलमान चाय की दुकान चलाता है और अरबाज मजदूरी करता है.

'सलीम ने राहुल को चाकुओं से गोदा'

इस घटना को लेकर पीड़ित की पत्नी ने कहा कि उन्होंने मुझे बताया कि दो लड़के एक लड़की को छेड़ रहे थे. लोगों ने विरोध किया तो सलीम सबको धमकी दे र​हा था. इस पर मैंने सलीम को एक थप्पड़ मारा और वहां से भगा दिया. उसने जाते वक्त बदला लेने की धमकी दिया. 

कुछ देर बाद उनका फिर फोन आया कि कहां है, जल्दी आज उन्होंने मुझे चाकू मारा है. जब तक मैं नीचे उतरी, वो गेट पर खून से लथपथ हालत में नीचे आ गए थे. उन्होंने बताया कि सलीम ने उसे चाकू से गोदा है. 

वहीं, राहुल के पिता ने बताया कि उसने मुझे फोनकर बताया कि सलीम टीलमपुरिया के बेटे चाकुओं से हमला बोला है. इसके बाद मैंने छोटे बेटे उसके पास भेजा. घटना के समय  मैं राजस्थान जा रहा है. सूचना मिलने के बाद रास्ते से लौट आया. 

दिल्ली के गोकुलपुरी में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पेट्रोल पंप के मालिक ने जताई ये आशंका