Delhi News: अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह एमसीडी स्कूलों की तस्वीर को बदलने के लिए भी शिक्षा निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय और एमसीडी की तरफ से प्रयास किया जा रहा है. बीते दिनों दिल्ली एमसीडी स्कूलों के लिए पर्याप्त फंड के बाद मिशन बुनियाद के माध्यम से एमसीडी स्कूलों की व्यवस्था को बदलने के संकेत दिए गए थे. इसके अलावा एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों को विदेश में ट्रेनिंग के लिए भेजने का भी प्रस्ताव रखा था. अब इसमें एक और नई कड़ी जुड़ने जा रही है.

Continues below advertisement

आने वाली 30 अप्रैल को दिल्ली के सरकारी स्कूल और एमसीडी स्कूल में भी मेगा पीटीएम का आयोजन होगा जिसमें बच्चों के अभिभावक और शिक्षकों के बीच एक बेहतर संवाद के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे में सार्थक चर्चा की जाएगी.

अभिभावक और शिक्षकों के बीच संवाद बेहद जरूरी- मेयर शैली ओबरॉयशिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर शैली ओबरॉय की तरफ से दिल्ली के सरकारी स्कूल और एमसीडी स्कूल में 30 अप्रैल को 'मेगा पीटीएम' के आयोजन के बारे में जानकारी दी गई. शैली ओबरॉय ने कहा कि  शिक्षा क्षेत्र में तीन लोगों का बेहद अहम योगदान होता है. पहला शिक्षक, दूसरा पढ़ने वाला बच्चा तीसरा उनके अभिभावक. इसलिए बच्चों की रिपोर्ट कार्ड को लेकर अभिभावक और शिक्षक में संवाद बहुत जरूरी है. इससे बच्चों के सकारात्मक और सुधार जैसे हर पहलू पर अभिभावक को जानकारी मिल सकेगी. बच्चों की क्लास वर्क से लेकर होमवर्क संबंधित सभी कार्य और मौजूदा रिपोर्ट कार्ड को समझने और पूरा कराने में भी मदद मिलेगी और इस बार 30 अप्रैल को आयोजित हो रहे मेगा पीटीएम में दिल्ली सरकारी स्कूलों के बच्चों के अभिभावक के अलावा एमसीडी स्कूल के बच्चों के अभिभावक भी शामिल हो सकेंगे.

Continues below advertisement

अब दिल्ली एमसीडी स्कूल भी नहीं रहेंगे पीछेदिल्ली सरकारी स्कूलों के मॉडल की तर्ज पर अब एमसीडी स्कूल की व्यवस्था को भी बदलने के लिए दिल्ली सरकार और एमसीडी की तरफ से प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और निर्वाचित मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय ने एमसीडी स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण करके वहां की व्यवस्थाओं को बदलने के साथ-साथ एक बेहतर माहौल में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का दिशा निर्देश दिया है और एमसीडी अफसर, शिक्षक और मेंटर को भी कहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह अब एमसीडी स्कूलों को भी बदलने में हमें कोई कसर बाकी नहीं रखनी है.

यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: मुकेश गोयल होंगे दिल्ली मेयर चुनाव के पीठासीन अधिकारी, LG ने मंजूर किया CM का प्रस्ताव