Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 (G20 summit 2023) की तैयारियों के बीच ​शिवलिंग विवाद (Shivling Controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा. अब इस मसले पर नई दिल्ली से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं की मंशा पर सवाल उठाया है. उन्होंने दिल्ली में शिवलिंग को लेकर जारी विवाद पर कहा कि भगवान में मेरा बहुत दृढ़ विश्वास है. भगवान आपसे वह काम करवाते हैं, जो वह आपसे चाहते हैं.


आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली को सुंदर बनाने का दावा करते हैं. वो कह रहे हैं, जी20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हमारी सरकार ने काफी काम किया है. कथित तौर पर वो जो दावा कर रहे हैं, यह उनका ही काम था. आप वाले दिल्ली में नौ साल से सत्ता में है. हां, नौ साल में हमने दिल्ली में कोई प्रगति नहीं देखी. 



AAP नेताओं को सनातम धर्म को समझने की जरूरत


अब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने यह दावा करना शुरू कर दिया कि एलजी (LG Vinai Saxena) हिंदू धर्म का सम्मान करना नहीं जानते. उन्होंने 'शिवलिंग के आकार' जैसे फव्वारे लगाने के लिए एलजी विनय कुमार सक्सेना को दोषी ठहराना शुरू कर दिया. इस मसले पर मेरा यह कहना है कि वे हिंदू धर्म या सनातन धर्म को नहीं समझते हैं, क्योंकि सिर्फ एक पत्थर विशेष आकार में काटने से 'शिवलिंग' नहीं बनता. 


सच सामने आ गया


आप नेताओं द्वारा दिल्ली के एलजी को दोष देने से एक काम जरूरी हुआ. वो यह है कि आप नेताओं ने आरोप लगाने के चक्कर में सच्चाई उगल दी. उन्होंने एलजी को दोषी ठहराया और कहा कि वे इस पर मुकदमा करेंगे FIR सच सामने आ गया मतलब हर काम LG ने किया, उन्होंने नहीं. बता दें कि आप नेताओं ने गुरुवार को दिल्ली में शिवलिंग जैसे आकार के पत्थर लगाने को हिंदू धर्म के देवी देवताओं का अपमान बताया था. इस मसले पर आप नेताओं ने एलजी विनय कुमार सक्सेना से इस्तीफे की भी मांग की थी. 


यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023: दिल्ली मेट्रो के ये स्टेशन पूरी तरह से रहेंगे बंद, Delhi Police ने जारी की एडवाइजरी, देखें लिस्ट