Delhi News: दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय और एमसीडी के वरिष्ठ अफसर ने सिविक सेंटर में शिक्षक संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल शिक्षकों ने टीचर्स से संबंधित मांगों और उनकी समस्याओं पर मेयर से मुलाकात के दौरान चर्चा की. इस दौरान मेयर ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण का सभी को भरोसा दिया. इसके अलावा, उन्होंने एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों से कहा कि बहुत जल्द बच्चों की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए जाएंगे. शिक्षकों के स्थायी नियुक्ति की मांग पर भी आवश्यक निर्णय जल्द लिए जाएंगे.


शिक्षकों ने स्थायी नियुक्ति पर दिया जोर


दिल्ली नगर निगम शिक्षक न्याय मंच से जुड़े शिक्षकों ने टीचर्स से संबंधित 33 मांगें दिल्ली मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय और वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखीं और उनके समाधान पर जोर दिया. इस दौरान शिक्षक न्याय मंच नगर निगम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह खत्री ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि स्कूलों में टीचर्स की स्थायी नियुक्ति से लेकर एरियर, विद्यालय के कार्य में लगे पैसे से जुड़े लगभग 33 मांगों और समस्याओं पर चर्चा हुई. उन्होंने हमारे सभी मांगों और विषयों को गंभीरता से सुना और आने वाले समय में इस पर आवश्यक निर्णय लेने का आश्वासन दिया. कुलदीप सिंह ने बताया कि हम उम्मीद करते हैं कि दिल्ली नगर निगम की तरफ से शिक्षकों के भविष्य से जुड़े विषयों पर गंभीरता से विचार कर जल्द से जल्द निर्णय लिए जाएं. हो सकता है कि शिक्षकों को स्थायी नियुक्ति मिल जाए. 


एमसीडी शिक्षक न्याय मंच के अध्यक्ष ने कहा कि मेयर ने एमसीडी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए गार्ड तैनात करने के भी आदेश दिए गए हैं. बीते दिनों एमसीडी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान दिल्ली शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी एमसीडी स्कूलों की हालत को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात करने का दिशा निर्देश दिया था.


यह भी पढ़ें:  Delhi Gas Leak: दिल्ली के निगम स्कूल तक गैस लीकेज पहुंचने से 23 बच्चे बीमार, दो की हालत गंभीर, शैली ओबेरॉय ने ट्वीट कर दी जानकारी