MCD Standing Committee Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव तो सकुशल संपन्न हो गया. दिल्ली को नया मेयर और डिप्टी मेयर भी मिल गया, लेकिन एमसीडी की ,स्थाई समिति यानी स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव अभी नहीं हो पाया है. आप (Aam Aadmi Party) और बीजेपी (BJP) में जो प्रमुख जंग है, वह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के चुनाव को लेकर है, दोनों पार्टियां चाहती हैं कि उनके ज्यादा से ज्यादा सदस्य स्टैंडिंग कमेटी में जीतकर आए. स्टैंडिंग कमेटी एमसीडी में महत्वपूर्ण भूमिका रखती है. एक तरह से यह कहा जाता है कि स्टैंडिंग कमेटी एमसीडी सदन का वित्त मंत्रालय है. 

स्टैंडिंग कमेटी के लिए आप ने 4 तो बीजेपी ने 3 उम्मीदवार उतारे 

आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी अट्ठारह सदस्य की होती है. जिसमें स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव होना है. स्टैंडिंग कमिटी के 12 सदस्य दिल्ली के अलग-अलग 12 जोन से चुनकर आते हैं. इस गणित को आप इस प्रकार समझिए कि जिस राजनीतिक पार्टी के पार्षदों का जिस जोन में ज्यादा बहुमत होगा, उस जोन से उसी राजनीतिक पार्टी का स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य चुनकर आएगा. एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी बहुत ज्यादा गंभीर हैं. ऐसे में आप और बीजेपी पार्टी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को हर हाल में जीतना चाहती हैं. आप ने 4 सदस्यों को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में उतारा है जबकि बीजेपी ने तीन सदस्यों को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में उतारा है.

हंगामा नहीं हुआ तो कल हो सकता है चुनाव 

गौरतलब है कि कल बुधवार को मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होना था. मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव तो शांतिपूर्वक हो गया लेकिन स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाया. गुरुवार की सुबह फिर स्टैंडिग कमेटी के चुनाव के लिए निगम सचिव और महापौर आने वाले थे, आयुक्त अपनी सीट पर आ चुके थे, तभी सदन में हंगामा होने लगा. पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. मेयर के सदन में आते ही हंगामा कुछ शांत हो गया. इसके बाद वार्ड नंबर 56 से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन सदन में फिर जोरदार नारेबाजी होने लगी. बीजेपी के पार्षद वेल में आकर शुरुआत से वोटिंग कराने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे थे. पार्षदों ने हंगामे और नारेबाजी के बीच ही बैलेट पेपर फाड़ दिए उसके बाद एमसीडी सदन की कार्रवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

ये भी पढ़ें :- MCD Standing Committee: स्टैंडिंग कमेटी मेंबर्स के चुनाव को लेकर सियासी हंगामा जारी, अब एमसीडी सचिव ने कर दी ये मांग