दिल्ली के 14 विधायक एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव में वोट कर सकेंगे. दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने मंगलवार (23 अप्रैल) को इन विधायकों को नॉमिनेट किया. एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा का भी नाम इसमें शामिल हैं. 26 अप्रैल को एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव होंगे.


इस लिस्ट में एक बीजेपी और बाकी 13 आम आदमी पार्टी के विधायकोंके नाम हैं. इसमें धनवती चंदीला, अजय दत्त, अजेश यादव, बंदना कुमारी, दिलीप कुमार पांडेय, हाजी यूसुफ, पवन शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रीति जितेंदर तोमर, शरद कुमार चौहान, शिव चरण गोयल, सोम दत्त और विशेष रवि के नाम हैं.


इस बीच, एमसीडी ने सदन की बैठक के एजेंडे का मसौदा तैयार किया. इसमें निगम के नए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करने के लिए वोटिंग कराई जाएगी. इस बार एमसीडी का मेयर रिजर्व केटेगरी से चुना जाएगा. इस बार ये पद रिर्जव केटेगरी के लिए आरक्षित है. 


बता दें कि मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से हरी झंडी नहीं मिली है. प्रीसिडिंग ऑफिसर के नॉमिनेशन के लिए एलजी ऑफिस की भी रजामंदी लेनी होती है. आचार संहिता के बीच अभी तक मेयर चुनाव कराने के लिए एलजी विनय कुमार सक्सेना के साथ-साथ ईसीआई से मंजूरी नहीं मिली है.


आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए महेश खिची खिची और डिप्टी मेयर पद के लिए रविंद्र भारद्वाज को चुना है. वहीं बीजेपी ने किशन लाल को मेयर और नीता बिष्ट को डिप्टी मेयर पद के लिए उतारा है. कांग्रेस इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन करेगी.


ये चुनाव ऐसे समय में होने को है जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. दिल्ली लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर इलेक्शन पर सबकी नजरे हैं. ये चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं. 


Delhi: बिरयानी की डिस्पोजल प्लेट पर भगवान राम की तस्वीर का आरोप, पुलिस ने लिया एक्शन