MCD News: दिल्ली में एक तरफ उपराज्यपाल विनय सक्सेना  (LG Vinai Saxena) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के बीच सुपर बॉस को लेकर जंग चरम पर है, तो दूसरी तरफ एमसीडी डायनासोर थीम पार्क (Dinosaur Theme Park)की आधारशिला रखने के बाद उस पर काम भी शुरू हो गया है. इसके साथ ही इस बात की चर्चा भी है कि एलजी और सीएम विवाद के बीच आखिर किसने एमसीडी डायनासोर थीम पार्क की आधारशिला रख दी. 


दरअसल, जी-20 सम्मेलन के तहत दिल्ली में कई परियोजनाओं पर काम हो रहा है. इन्हीं में से एक परियोजना एमसीडी डायनासोर थीम पार्क भी है. इस पर काम जी-20 सम्मेलन से पहले पूरा होना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को सराय काले खां में ‘वेस्ट-टू-वंडर’ (West to Wonder Park) पार्क के दूसरे चरण की आधारशिला रखी है. अधिकारियों ने बताया कि डायनासोर पार्क का निर्माण 13.72 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डायनासोर थीम पार्क परियोजना के तहत लगभग 250 टन स्क्रैप सामग्री से डायनासोर की 15 सचल और स्थायी संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा.


दरअसल, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक बयान में कहा है कि “वेस्ट-टू-वंडर” पार्क में 3.5 एकड़ भूमि पर दूसरे चरण का विकास किया जाएगा. बयान में इस बात का भी जिक्र है कि जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले इस तरह की परियोजना से राष्ट्रीय राजधानी की सुंदरता और हरियाली बढ़ेगी.


सराय काले खां पहले से है वेस्ट टू वंडर पार्क


बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने फरवरी 2019 में सराय काले खां के पास राजीव गांधी स्मृति वन में “वेस्ट टू वंडर” पार्क का उद्घाटन किया था. दिल्ली नगर निगम ने एक बयान में कहा कि “वेस्ट-टू-वंडर” पार्क में 3.5 एकड़ भूमि पर दूसरे चरण का विकास किया जाएगा. एमसीडी की ओर से जारी बयान में इस बात का भी जिक्र है कि जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले इस तरह की परियोजना से राष्ट्रीय राजधानी की सुंदरता और हरियाली बढ़ेगी.


नोएडा में 25 एकड़ में बनेगा ये पार्क 


दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी वेस्ट टु वंडर पार्क बनने वाला है. नोएडा विकास प्राधिकरण ने इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया है. नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास बनने वाले ये पार्क 25 एकड़ जमीन पर बनेगा. इस पार्क में कबाड़ से बनी डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, अजगर, बंदर व चिड़ियाओं की आकृति होंगी. यहां आने वाले लोगों के खान-पान का भी यहां पर इंतजाम होगा.


यह भी पढ़ें:  PM Modi का लाल चौक वाला वीडियो ट्वीट कर क्या कहना चाहते हैं हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा?