Delhi Latest News: दिल्ली नगर निगम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसी दिशा बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली नगर निगम के जनस्वास्थ्य विभाग ने बुधवार (12 मार्च) को मौजूदा हेल्थ ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता वाले संस्थानों के लिए नया संशोधन सॉफ्टवेयर लॉन्च किया. अब हेल्थ ट्रेड से जुड़े कारोबारी इस सॉफ्टवेयर सहायता से मौजूदा हेल्थ ट्रेड लाइसेंस में संशोधन करा पाएंगे.
एमसीडी जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह संशोधन सॉफ्टवेयर मौजूदा हेल्थ ट्रेड लाइसेंस धारकों को आवश्यक संशोधन करने में काफी मदद करेगा. खानपान, आवास और बोर्डिंग प्रतिष्ठान इस सुविधा का लाभ एम.एच.ए. यूनिफाइड पोर्टल में उपलब्ध दिल्ली नगर निगम हेल्थ ट्रेड लाइसेंस सॉफ्टवेयर के माध्यम से उठा सकते हैं.
ट्रेडर्स ऐसे उठा सकते हैं सुविधा का लाभ
दिल्ली नगर निगम के हेल्थ ट्रेड लाइसेंस पोर्टल के अंतर्गत 'अन्य ट्रेड' लिंक पर जाकर उपयोग कर सकते हैं. इस संबंध में पूरी जानकारी एमएचए यूनिफाइड पोर्टल और दिल्ली नगर निगम लाइसेंस पोर्टल पर उपलब्ध है. हेल्थ ट्रेडर को अपने लाइसेंस विवरण में संशोधन की आवश्यकता होने पर यह सुविधा ऑनलाइन मोड में दिल्ली के लोगों को मिलेगी.
इसके अलावा, दिल्ली नगर निगम का बजट सेशन भी चल रहा है, जिसमें चल रही हाउस मीटिंग के दौरान अब तक बजट को पेश करने के साथ ही विपक्ष के नेताओं ने भी अपने सुझाव दिए हैं. अब बुधवार को एमसीडी सदन में पार्षद बजट पर अपने सुझाव रखेंगे, जिस पर चर्चा होगी.
हालांकि, नगर निगम के बारे में कहा जा रहा है कि लंबे वक्त से निगम सदन की कार्रवाई के बिना नहीं चली है. यही वजह है कि हर बार जब सदन की कार्रवाई शुरू होती है तो हंगामे के कयास लगाए जाते हैं. हालांकि, बीते सोमवार को निगम की बैठक के दौरान कांग्रेस नेता नाजिया दानिश की तरफ से एमसीडी बजट पर अपने सुझाव रखे गए थे. इससे पहले एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल की तरफ से सुझाव भाषण दिए गए हैं.