Delhi MCD News: दिल्ली के करोल बाग इलाके के बापा नगर में इमारत ढहने की घटना में चार की मौत को लेकर अब सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली नगर निगम (MCD) की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर बीजेपी ने जमकर हमला बोला है. 

करोल बाग हादसे (Karol Bagh Building Collapsed) में चारों मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि मानसून से पहले होने वाले डेंजरस बिल्डिंग सर्वे के नाम पर निगम प्रशासन ने न केवल खानापूर्ति की बल्कि नाममात्र का सर्वे कर दिल्ली की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया. 

बीजेपी का आप नेताओं से सवाल 

सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम की आप सरकार से नालों की सफाई, दिल्ली में साफ सफाई और मच्छरों की रोकथाम जैसे बुनियादी भी ढंग से नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली की महापौर एवं दिल्ली नगर निगम के प्रभारी एवं स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक से पूछना चाहते हैं कि निगम की आम आदमी पार्टी की सरकार कब नींद से जागेगी. जरा-सी बारिश होते ही हर जगह पानी-पानी हो जाता है. 

पीड़ितों के परिजनों को मिले मुआबजा

राजा इकबाल सिंह ने बापा नगर में इमारत के गिरने की घटना पर निगम की आप सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि दिल्ली की महापौर को डेंजरस बिल्डिंग सर्वे के बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए एवं दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के साथ पीड़ित परिवारों को दिल्ली नगर निगम की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि निगम की आप सरकार के बड़े हुक्मरानों का यह हाल है तो बाकि इलाकों के बारे में सोचने भर से ही रूह कांप जाती है. 

Delhi: दिल्ली में बिजली कीमतों में बढ़ोतरी पर आतिशी का बड़ा दावा, '4 महीने तक CM रहूंगी और मैं...'