राजधानी दिल्ली के मध्य जिला स्थित आइटीओ के पास बन रहे आजादी का अमृत महोत्सव पार्क जल्द ही दिल्लीवासियों के लिए खोल दिया जाएगा. मेयर डॉ शैली ओबरॉय यहां चल रही गतिविधियों का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं, जहां उन्होंने 20 जून तक इसके काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान मेयर को अधिकारियों ने पार्क की योजना से लेकर डिजाइन तक कि जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. 4.5 एकड़ में फैले में इस पार्क को एमसीडी विकसित कर रही है।


पार्क प्रगतिशील भारत की भावना को प्रदर्शित करेगा


मेयर ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देशन में दिल्ली को हरा-भरा बनाने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है. एमसीडी जोन के अनुसार पार्कों को विकसित कर रही है. पहले चरण में पूरी दिल्ली में 150 से अधिक पार्कों को विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह पार्क प्रगतिशील भारत की भावना को प्रदर्शित करता है और इसे जल्द ही दिल्ली की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. यह पार्क शहर में एक और प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनकर उभरेगा और देशभक्ति की भावना को भी मजबूत करेगा.


Delhi Monsoon News: मॉनसून में जलभराव से निपटने के लिए तैयारी शुरू, मेयर ने दिया 15 जून तक नालों की सफाई का निर्देश


वेस्ट टू आर्ट' थीम के आधार पर बनाया जा रहा पार्क


गौरतलब है कि निगम इस पार्क को 'वेस्ट टू आर्ट' थीम के आधार पर बना रहा है. इसमें 200 टन कबाड़, जिनमें पुराने ट्रक, कारें, बिजली के खंभे समेत अन्य तरह के कबाड़ शामिल हैं, का उपयोग किया जा रहा है. पार्क में प्रतिकृतियों के 10 सेट लगाए जा रहे हैं, जो भारत के स्वाधीनता संग्राम पर आधारित हैं. प्रतिकृतियों के 10 सेटों के अलावा पार्क में तीन दीर्घा स्थापित की जा रही है. यह दीर्घा भारत की गौरवशाली संस्कृिति एवं इतिहास, साहस एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों पर आधारित हैं.


मनोरंजन के लिए स्मृति चिह्न एवम खान-पान के सामान की दुकानों की भी व्यवस्था होगी


इस पार्क में 140 किलो वाट के सौर ऊर्जा पैनल भी लगा जाएंगे. साथ ही नागरिकों के मनोरंजन के लिए स्मृति चिह्न एवम खान-पान के सामान की दुकानों की भी व्यवस्था होगी. पार्क में वाहन की पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह उपलब्ध है.