Delhi Metro News: देश की राजधानी के लोगों की लाइफलाइन यानी दिल्ली मेट्रो में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक युवक को एक लड़की की बगल वाली सीट पर बैठकर मास्टबेट करते हुए देखा गया था. दिल्ली मेट्रो पुलिस पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन न लेने के आरोप सोशल मीडिया पर लगे थे. अब दिल्ली पुलिस ने इस मेट्रो में तथाकथित मास्टबेट करने वाले युवक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. 


दिल्ली मेट्रो में कथित तौर पर मास्टरबेट करने का आरोपी युवक अब मोस्ट वांडेट बन गया है. दिल्ली पुलिस ने 16 मई को आरोपी युवक का एक फोटो जारी कर लोगों से इसकी पहचान करने में सहयोग की अपील की है. इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो पुलिस ने 16 मई को अपने एक ट्वीट में आरोपी युवक का फोटो साझा करते हुए कहा है कि तथाकथित रूप से यह आदमी दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत कर रहा था. अब आरोपी युवक  एफआईआर नंबर 2/23 थाना आईजीआईए मेट्रो में वांटेड है. सभी से अपील है कि एसएचओ आईजीआईए मेर्टो को 8750871326 या 1511 कंट्रोल रूम या 112 पुलिस हेल्पलाइन पर इसकी जानकारी दें. दिल्ली मेट्रो पुलिस सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखेगी. 



पुलिस ने की इस बात की अपील 


दरअसल, 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर मेट्रो में मास्टरबेट करने वाले युवक का वीडियो खूब वायरल था था. वीडियो में युवक को दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते समय खुलेआम हस्तमैथुन करते देखा गया था. 27 सेकेंड के उस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मेट्रो में एक युवती-युवक के साथ बैठे हुए हैं. वहीं युवती के ठीक बगल में बैठा दूसरा युवक मोबाइल पर कोई वीडियो देखते हुए सीट पर मास्टरबेट करने लगता है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 294 यानी अश्लील हरकतें के तहत मामला दर्ज किया था. दिल्ली पुलिस ने लोगों से आरोपी युवक की पहचान बताने की अपील की है. ताकि आरोपी को सजा दिलाने में मदद मिल सके. 


यह भी पढ़ें: Delhi Weather Updates: धूल भरी आंधी से दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब, अगले 2 दिन तक संभलकर रहने में है भलाई, जानें IMD का अलर्ट