ABP Shikhar Sammelan 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. इस बीच बीजेपी के सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (आप) को निशाने पर लिया है.
उन्होंने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में कहा, ''यमुना में झाग कोई नहीं चाहता है. गंदा पानी नहीं चाहता है. दिल्ली के लोगों को पानी खरीदना पड़ता है. हर घर में खरीदना पड़ता है. हर महीने 3000 रुपये खर्च होता है. झुग्गियों में ये मूल समस्या है. नल में नाले का पानी आता है. बहाने नहीं, बदलाव चाहिए. दिल्ली की राजनीति हवा और पानी की तरह प्रदूषित है.''
मनोज तिवारी ने गाया गाना
मनोज तिवारी ने कहा, ''हम महिलाओं के खाते में कैश ट्रांसफर करेंगे. महिलाओं को 2500 रुपये देंगे. पहली कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी देंगे. गरीबों का इलाज होगा....तब जनता कह रही है ए राजा जी... ए राजा जी, एकरे त रहल ह जरूरत, मुहूरत खूबसूरत...''
उन्होंने कहा, ''हरियाणा के लोग क्या यमुना में जहर डालेंगे. ऐसे ये आरोप लगाते हैं. पीएम भी यमुना का पानी पीते हैं. हम सत्ता में आए तो सारे नाले को नदी से अलग कर देंगे. अरविंद केजरीवाल कहते है कि यमुना की सफाई से वोट नहीं मिलता है.''
मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आई तो दिल्ली में जो भी योजना चल रही है, सभी जारी रहेगा. कुछ योजनाएं हर सरकार की ठीक होती है.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया. सीएम आतिशी को लेकर बीजेपी के नेता रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने माफी मांग ली है. पूर्वांचल के लोगों को लालची कहा गया है.
मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी का मुख्यमंत्री शीशमहल में नहीं रहेगा. भ्रष्टाचार की इमारत है. वो कोरोना के समय में बना है. उसे जनता के लिए खोलेंगे.