Wayanad Bypoll: प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) केरल के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ रही हैं. इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने से सबसे ज्यादा खतरा तो राहुल गांधी को है. बता दें कि राहुल गांधी ने वायनाड की सीट छोड़ी है जिसके बाद यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, ''प्रियंका गांधी अगर लड़ रही हैं तो सबसे अधिक बेचैनी राहुल गांधी को होगी क्योंकि जब प्रियंका आएंगी तो सबसे बड़ा अगर खतरा किसी को है तो राहुल गांधी को है.''
प्रियंका के सामने बीजेपी की नाव्या हरिदासबता दें कि प्रियंका गांधी के खिलाफ बीजेपी ने नाव्या हरिदास को मैदान में उतारा है. जबकि एलडीएफ ने सत्यन मोकेरी को टिकट दिया है. प्रियंका वायनाड में बड़ा चेहरा हैं तो वहीं नाव्या भी राजनीति में नया नाम नहीं हैं. नाव्या कोझिकोड नगर निगम की पार्षद रह चुकी हैं. वह 2021 में कोझिकोड दक्षिण सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं.
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में रायबरेली और वायनाड दोनों सीटें जीती थीं. उन्होंने परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को बरकरार रखा जबकि वायनाड छोड़ दी. जिसके बाद कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है. प्रियंका ने वायनाड में नामांकन रैली भी की जिसमें उनके पति रॉबर्ड वाड्रा, राहुल गांधी और बेटे रेहान भी शामिल हुए. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने यह दावा किया है कि उनकी बेटी प्रियंका गांधी वायनाड से बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगी.
लेफ्ट और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी, बीजेपी ने उठाया सवालउधर, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रियंका गांधी को वायनाड से टिकट देने पर कहा, ''जिसकी जितनी आबादी उतना हक कहने वाली पार्टी अपना वादा भूल गई. जो आबादी वहां की है, उसको टिकट देना चाहिए था. वहां आम आदमी को टिकट नहीं मिलेगा, कांग्रेस पारिवारिक कंपनी है. कांग्रेस भी चुनाव लड़ रही, लेफ्ट भी लड़ रहा है तो इंडिया गठबंधन क्या है. क्या इंडिया गठबंधन से पूछकर प्रियंका गांधी को टिकट दिया है. ये कैसे गठबंधन है.''
ये भी पढ़ें- दिल्ली में हवा खराब होते ही बढ़ी Air Purifiers की डिमांड, मास्क की भी मांग में इजाफा