Manoj Tiwari On Congress: पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत सरकार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भेज रही है. वहीं इस डेलिगेशन में शामिल कांग्रेस नेता शशि थरूर को लेकर जमकर सियासत हो रही है. वहीं इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शशि थरूर को लेकर कांग्रेस का रुख काफी दुखद है.

मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "आश्चर्य की बात यह है कि क्या शशि थरूर कांग्रेस पार्टी के नहीं हैं? क्या कांग्रेस के लोग शशि थरूर को कांग्रेसी नहीं मानते? शशि थरूर अच्छे वक्ता हैं. कांग्रेस को तो खुश होना चाहिए लेकिन कांग्रेस के अंदर ही कई कांग्रेस है. यह बहुत दुखद है कि कांग्रेस इसे अच्छी तरह से नहीं ले रही है."

मनजिंदर सिरसा ने भी कांग्रेस को घेरावहीं मनोज तिवारी के अलावा इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि क्या शशि थरूर भारतीय नहीं हैं, क्या शशि थरूर पाकिस्तान से आए हैं.

'ये कांग्रेस के लिए भी सम्मान की बात'मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा, "अगर शशि थरूर संसद में बैठते हैं, तो क्या उन्हें भारत के लोगों ने नहीं चुना है. जब हमारे देश के 140 करोड़ लोगों में से किसी को देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाता है, तो यह सम्मान की बात होनी चाहिए. और अगर वह कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो यह कांग्रेस के लिए और भी बड़ा सम्मान है. कांग्रेस को गंदी राजनीति नहीं करना चाहिए। यह वक्त राजनीति करने का नहीं है."

डेलिगेशन में शशि थरूर का चयनबता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर को केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ भारत के जीरो टॉलरेंस संदेश को दुनिया तक ले जाने वाले सात प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है. वहीं इस पर कांग्रेस का मानना है कि थरूर को इसमें शामिल होने के लिए हां करने के लिए एक बार कांग्रेस से बात कर लेनी चाहिए थी.