Delhi Assembly Election 2025: मनीष सिसोदिया ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि जितना प्यार आप अरविंद केजरीवाल को देते हैं उतना ही प्यार आप मुझे भी देंगे. आशीर्वाद भी देंगे. पिछले चुनाव में भी बहुत प्यार और आशीर्वाद मिला उम्मीद है कि इस बार भी मिलेगा.
उन्होंनें कहा कि जंगपुरा से चुने जाने पर मैं यहां के लोगों के सुख दुख में साथ रहूंगा और शिक्षा और स्वास्थ्य के माध्यम से सहयोग करने की कोशिश करूँगा. अरविंद केजरीवाल के पास एक विजन है. पुराने काम जो हमने किए हैं, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी को लेकर उन्हीं कामों को आगे बढ़ाने की तैयारी है.
कांग्रेस और बीजेपी पर लगाए आरोपमनीष सिसोदिया ने कांग्रेस और बीजेपी के आरोप लगाते हुए कहा कि BJP कांग्रेस के पास अरविंद केजरीवाल को गाली देने. बुरा भला कहने के अलावा और कोई काम नहीं है और ना ही कोई विजन है. इनको गाली देने के अलावा कुछ नहीं आता और हमको काम करने के अलावा कुछ नहीं आता.
मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने कहा, "आज मैं जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहा हूं. कल, मैं क्षेत्र के भाइयों और बहनों के बीच गया और उनका प्यार और आशीर्वाद लिया. आज सुबह मैं कालका माई के चरणों में बैठा और प्रार्थना की." इस अवसर पर, उन्होंने मतदाताओं से बातचीत की और देवी कालका के मंदिर में पूजा-अर्चना की.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: CM आतिशी ने रिपब्लिक डे कैम्प का किया निरीक्षण, NCC कैडेट्स से क्या कहा?