Manish Sisodia Bail News: दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले के आरोप में जेल में बंद आम आदमी पार्टी  के नेता मनीष सिसोदिया को हाई कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. वहीं अब इस पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी ने सम्मान करते हुए कोर्ट के इस फैसले पर असहमति जताई है.

आतिशी सिंह ने कहा दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया है. हम हाईकोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन हम सम्मानपूर्वक इस फैसले से असहमत हैं. क्योंकि ये पूरा तथाकथित शराब घोटाला एक षडयंत्र है. बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर हमला करने का और उसे खत्म करने का राजनीतिक साजिश है.

'ये एक राजनीतिक साजिश'आप की मंत्री आतिशी ने कहा, "जब आम आदमी पार्टी बीजेपी को चुनावी मैदान में हराने में अक्षम हो गई तब ईडी और सीबीआई के माध्यम से इस षडयंत्र को रचा गया. ये साजिश है ये इस बात से पता चलता है कि इसकी जांच दो साल से चल रही है 500 से ज्यादा अफसर लगे हैं लेकिन अभी तक एक भी रूपये की रिकवरी आप के किसी विधायक, मंत्री के पास से नहीं हुई."

 

उन्होंने कहा, "ये कैसा घोटाला है आज तक दुनिया में ऐसा कोई घोटाला नहीं हुआ होगा, जहां एक भी रुपया नहीं मिला है. लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और उन्हें जेल भेजा रहा है."

'बयानों के आधार पर बनाया केस'दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "ये पूरा केस दबाव में लिए गए बयानों के आधार पर बना हुआ है, हमने देखा है कि किस तरह से गवाहों पर दबाव बनाया जाता है उन्हें पीटा जाता है जब तक वह आप के नेताओं के खिलाफ बयान नहीं दे देते हैं. हमने देखा है कि एक गवाह ने बयान देने के बाद बताया कि किस तरह से उसे मारा गया और झूठी गवाही ली गई."  

'आप नेताओं के खिलाफ बयान देने पर मिलती है बेल'आतिशी ने आगे कहा, "इस केस के गवाह शरत रेड्डी जो कई बयान देते हैं कि उनका आप नेताओं से कोई लेना देना नहीं है लेकिन उन्हें जेल में रखा जाता है जब वो जेल में थक हार जाते हैं और आप नेताओं के खिलाफ बयान देते हैं तो उन्हें बेल मिल जाती है."

उन्होंने कहा, "ये साफ है कि एससी ईडी से यही पूछ रही थी कि जो बयान आप के पक्ष में उसे सबूत ही नहीं माना और जो विरोध में है उसे सबूत में शामिल कर लिया. बीजेपी ईडी को एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है."

ये भी पढ़ें

Manish Sisodia Bail: मनीष सिसोदिया को HC से नहीं मिली राहत, अब क्या होगा अगला कदम? जानें