Manish Sisodia Arrest: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस भी एक्शन में आ गई है. दिल्ली पुलिस ने अपने सभी जिलों में खास निगाह रखने के लिये कहा है. इसके साथ ही वार्ड और विधानसभा लेवल पर होने वाले प्रदर्शन पर भी निगाह रखने के लिये कहा गया है. दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कोई समस्या न खड़ी हो, इसे लेकर सख्त हिदायत दी गई है. इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीबीआई ऑफिस के बाहर रैपिड एव्शन फोर्स को तैनात किया गया है. 


8 घंटे पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी


आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पिछले कुछ दिनों से सीबीआई पूछताछ कर रही है. आखिरकार 26 फरवरी को सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई की तरफ से बताया जा रहा था कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी और आप के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. 26 फरवरी रविवार को सीबीआई ने सिसोदिया से लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की और उसके बाद उन पर एक्शन लिया गया. बताया गया कि उन्होंने सीबीआई के सवालों का जवाब नहीं दिया.


तानाशाही का एक दिन अंत होगा


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक ड्रामा भी तेज हो गया है. बताया जा रहा है कि कल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कल 27 फरवरी को कोर्ट में पेशी होगी. सिसोदिया के 170 सिम कार्ड वाले बयान से सीबीआई संतुष्ट नहीं हुआ. आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सिसोदिया की गिरफ्तारी को तानाशाही करार दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तानाशाही का एक दिन अंत होगा. आम आदमी पार्टी का कहना है कि सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. आप के अनुसार बीजेपी के आदेश के बाद ये गिरफ्तारी हुई. एक साल से मनीष सिसोदिया टारगेट पर थे. एजेंसियां कानून के खिलाफ काम कर रही है.


ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI का एक्शन