Manish Sisodia News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारी पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court ) में पेश करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई शनिवार को अदालत ​से मनीष सिसोदिया की कस्टोडियल रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो पूर्व डिप्टी सीएम (Deputy CM Manish Sisodia)की मुश्किलें कम होने के बजाय और बढ़ जाएंगी.


दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रिमांड आज समाप्त होने वाली है. यही वजह है कि आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. ताजा अपडेट के मुताबिक पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को शनिवार दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.


CBI का दावा- पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे सिसोदिया 


सीबीआई सूत्रों ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि जनवरी में उन्होंने सिसोदिया के कार्यालय से एक कंप्यूटर जब्त किया था. जांच में पता चला कि कंप्यूटर से फाइलें और अन्य डेटा डिलीट कर दिए गए हैं. सीबीआई ने तब हटाए गए फाइलों को फिर से प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेजा था. अब एफएसएल ने उन्हें रिपोर्ट देकर कंप्यूटर से डिलीट की गई फाइल को बरामद कर लिया है. इसके अलावा, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया का सामना एक आईएएस अधिकारी के बयान से ​भी किया, जिसने उनके खिलाफ सरकारी गवाह बन कर बयान दर्ज कराया था. 


बता दें कि अपनी गिरफ्तारी के एक दिन बाद सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जेल में रह रहे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी उन्हीं के साथ इस्तीफा दे दिया था. सीबीआई ने रिमांड पेपर में आरोप लगाया है कि सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में अहम भूमिका निभाई थी. सीबीआई ने इस मामले में पहले ही सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है. अब जांच एजेंसी इस मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में भी जुटी है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Landfill Site: 'दिसंबर 2024 तक दिल्ली से हट जाएंगे कूड़े के पहाड़', केजरीवाल का दावा