Manipur Violence: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने शनिवार को आरोप लगाया कि मणिपुर (Manipur) सरकार ने यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से मिलने के लिये राज्य की यात्रा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. मालीवाल, 23 जुलाई को मणिपुर के दौरे पर जाने वाली थी.

पीएम मोदी को लिखा था पत्रदिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को अपनी यात्रा के बारे में पत्र लिखा था. मालीवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को भी पत्र लिखकर इस मामले में कदम उठाने का आग्रह किया था. मणिपुर के डीजीपी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा था कि वह वहां की स्थिति का आकलन करने और तथ्यान्वेषी रिपोर्ट सौंपने के लिए 23 जुलाई को राज्य का दौरा करने की योजना बना रही हैं.

मालीवाल ने किया ट्वीटमालीवाल ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और राज्य पुलिस को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, 'मुझसे यह कहने के बाद कि मैं मणिपुर आ सकती हूं, सरकार ने अपना निर्णय वापस ले लिया और अचानक मुझे वहां आने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. यह चौंकाने वाला और बेतुका है. मैं यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से क्यों नहीं मिल सकती? मैंने उनसे बात करने के बाद पहले ही अपने टिकट बुक कर लिए हैं. मुझे रोकने की कोशिश क्यों की जा रही है?'

गौरतलब है कि मणिपुर पिछले करीब ढाई महीने से ज्यादा समय से हिंसा की आग में जल रहा है. हाल में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उनके साथ यौन हिंसा करने का वीडियो वायरल हुआ था. 

15 August 2023: जमीन के साथ आसमान पर भी दिल्ली पुलिस ने गड़ाई नजरें, उड़ने वाली वस्तुओं पर लगाया प्रतिबंध