पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर थाने की टीम ने बीते दिनों इलाके में एक युवक की चाकू मार कर हत्या के आरोपी को आखिरकार पांच दिनों की अथक प्रयासों के बाद बिहार के पटना जिले से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान, कमला नेहरू कैंप के रहने वाले समीर उर्फ लड्डू (22) के रूप में हुई है. आरोपी ने 5 जुलाई को कमला नेहरू कैम्प के रहने वाले 19 वर्षीय युवक नौशाद को दिन-दहाड़े रेलवे लाइन के नजदीक हत्या की नीयत से चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी.
डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, 5 जुलाई 2025 की दोपहर 2:44 बजे कीर्ति नगर स्थित कमला नेहरू कैंप के पास रेलवे लाइन के नजदीक चाकूबाज़ी की सूचना पीसीआर कॉल के माध्यम से कीर्ति नगर पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गंभीर रूप से घायल नौशाद (19 वर्ष) को तुरंत डीडीयू अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. प्राथमिक जांच में सामने आया कि नौशाद पर हमला उसी इलाके के रहने वाले समीर उर्फ़ लड्डू ने किया था.
विशेष टीम गठित, 1200 किलोमीटर का पीछाघटना के तुरंत बाद एसीपी पंजाबी बाग, विजय सिंह की देखरेख और कीर्ति नगर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर संजीव धौड़ी की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा, एसआई मंजीत, एसआई रजनीकांत, एएसआई महिपाल, हेड कांस्टेबल विकास, हेड कांस्टेबल पूरण और कांस्टेबल नवीन शामिल थे. टीम को जांच और सुरागों के आधार पर पता चला कि समीर ट्रेन से बिहार भाग रहा है. टीम ने उसका पीछा करते हुए लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय की और पटना के नज़दीक बाढ़ इलाके में एक सुनसान मकान से उसे धर दबोचा.
भागने की कोशिश कीपुलिस टीम जब आरोपी के ठिकाने पर पहुंची, तो समीर ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम की सतर्कता के आगे उसकी एक न चली. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
पत्नी के अवैध संबंधों का था संदेहवारदात के पीछे की वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. आरोपी समीर को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध नौशाद से हैं. इसी शक के चलते उसने मौके पर चाकू से वार कर नौशाद की हत्या कर दी और फरार हो गया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.