BJP on Atishi Letter: दिल्ली में महिला सम्मान राशि को लेकर सियासत गर्मा गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली सरकार ने आश्वासन दिया है कि महिलाओं को सम्मान राशि जल्द दी जाएगी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी मार्लेना पर इस मुद्दे को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

आतिशी ने दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को पत्र लिख कर AAP के विधायक दल के साथ मिलने का समय मांगा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने से जुड़ी योजना पर चर्चा करना चाहती हैं, जिसे लेकर चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने वादा किया था.

'आप सरकार ने क्यों नहीं दी सम्मान राशि?'- BJPआतिशी के इस सवाल पर BJP प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उनसे सवाल किया कि जब उन्होंने 2024-25 के बजट में महिलाओं को ₹1000 प्रति माह देने का वादा किया था, तो आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने यह राशि महिलाओं को क्यों नहीं दी?

प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP सरकार ने अप्रैल 2024 में महिलाओं से फॉर्म भरवाए थे, लेकिन एक भी पैसा किसी महिला के खाते में नहीं आया. अब जब दिल्ली में सरकार बदल गई है, तो आम आदमी पार्टी BJP सरकार पर सवाल उठा रही है, जबकि खुद उनकी सरकार इस योजना को लागू करने में असफल रही.

दिल्ली ही नहीं, पंजाब में भी महिलाओं को पैसा नहीं मिलाप्रवीण शंकर कपूर ने यह भी सवाल उठाया कि AAP की पंजाब सरकार ने भी महिला सम्मान राशि देने का वादा किया था, लेकिन आज तक वहां की महिलाओं को एक भी रुपया नहीं मिला. भगवंत मान सरकार भी इस योजना को लागू करने में विफल रही है.

BJP नेताओं ने कहा कि AAP सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है, लेकिन उन पर अमल नहीं करती. दिल्ली और पंजाब दोनों राज्यों में महिलाओं को सम्मान राशि देने की योजना का खूब प्रचार किया गया, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही रही.

BJP सरकार का वादा – सम्मान राशि मिलेगीवर्तमान में दिल्ली में BJP सरकार है, और इस मुद्दे पर सरकार ने कहा है कि वह जल्द ही महिला सम्मान राशि योजना को लागू करेगी और जिन महिलाओं को पैसा नहीं मिला, उन्हें राहत दी जाएगी. दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, “महिलाओं को सम्मान राशि देने का हमारा संकल्प अटूट है. जल्दी ही इसकी प्रक्रिया शुरू होगी.”

अब देखना यह होगा कि क्या BJP सरकार इस योजना को लागू कर पाती है, या फिर यह मुद्दा सिर्फ राजनीति तक ही सीमित रहेगा. फिलहाल, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी से इस पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है.

ये भी पढ़ें - AAP ने मीटिंग का फोटो शेयर कर CM रेखा गुप्ता पर कसा तंज, 'मुख्यमंत्री को यह तक नहीं मालूम कि...'