Love Jihad In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लव जिहाद का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने नाम बदलकर शादी की है. उसने खुद को हिन्दू दिखाने के लिए बाजू पर धार्मिक टैटू भी बनवा रखा था. इतना ही नहीं जब उसका झूठ पकड़ा गया तो उसने पीड़िता को कैद कर लिया. 


पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. पुलिस ने बताया कि इरशाद अली खान ने खुद को गुड्डू चौधरी बताकर पीड़िता से शादी की. इतना ही नहीं इरशाद ने खुद को हिन्दू दिखाने के लिए बाह पर मां शेरावाली का टैटू भी बनवा रखा था. साल 2015 में दोनों ने शादी की और इसके बाद ही इरशाद के झूठ का खुलासा हुआ.


जब इस झूठ के बारे में पीड़िता को पता चला तो आरोपी ने उसे कैद कर लिया. उसने महीनों तक पीड़िता को कैद किए रखा. इरशाद को डर था कि कहीं उसकी पोल ना खुल जाए. किसी तरह जब पीड़िता कैद से बाहर निकली तो उसने बलात्कार और उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई.


1,000 लो फ्लोर बसों के मामले में CBI के पास शिकायत पहुंचने पर AAP ने पूछा- बसें खरीदी नहीं तो करप्शन कहां हुआ?


कई बार की कोशिश लेकिन...
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जब पीड़िता ने इस बात का विरोध किया और उसके घर से बाहर निकलने और शादी तोड़ने की कोशिश की, तो उसे पीटा और प्रताड़ित किया गया. इसके अलावा, उसे घर में कैद कर के रखा गया.  शायद ही कभी बाहर जाने दिया जाता था. इस दौरान भी उस पर कड़ी निगरानी होती थी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी सहमति के बिना कई बार पर उसका यौन उत्पीड़न (अप्राकृतिक यौन संबंध) भी किया गया.


पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीड़िता की आरोपी इरशाद अली खान से साल 2011 में मुलाकात हुई थी. उसने तब भी खुद को गुड्डू चौधरी बताया था. शिकायत दर्ज कर पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया.


पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि कई बार, उसने पुलिस को अपनी शिकायत / उत्पीड़न की रिपोर्ट करने की कोशिश की, लेकिन उसे जान से मारने की धमकी दी गई और अपनी शिकायत से पीछे हटने के लिए मजबूर किया गया.  इरशाद उसे हर बार धमकी देता था कि वह पेशे से वकील है और कानून से खेलना जानता है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकता.


साल 2021 में इरशाद ने कड़े विरोध पर पीड़िता को अपने एक रिश्तेदार के यहां भोपाल शिफ्ट कर दिया. उसे जानबूझकर घनी मुस्लिम आबादी वाले इलाके में स्थित एक घर में रखा गया था ताकि वह उसकी कैद से मुक्त न हो सके.


Delhi News: पूरे 20 महीने बाद इंडिया गेट पर होने जा रही स्ट्रीट वेंडर्स की वापसी, NDMC ने दी अनुमति