Delhi News: भारतीय जनता पार्टी ने औपचारिक तौर पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार-प्रसार की शुरुआत कर दी है. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी देश भर में संकल्प पत्र 2024 बॉक्स घुमाएगा. इस बॉक्स में देश के मतदाता अपने सुझाव, मांग या फिर सरकार से अपनी इच्छाओं को साझा कर सकते हैं. बीजेपी लोगों की राय के हिसाब से इस बार विजन डाक्युमेंट तैयार करेगी.

Continues below advertisement

इसी कड़ी में दिल्ली में भी औपचारिक चुनाव प्रचार-प्रसार की शुरुआत के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने संकल्प पत्र 2024 के माध्यम से जनता से सुझाव लेने के अभियान की घोषणा की. इसकी शुरुआत खुद वीरेन्द्र सचदेवा एवं रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रदेश कार्यालय में रखी गई सुझाव पेटिका में सुझाव डालकर किया. इस दौरान प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर एवं मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल एवं अन्य अन्य बीजेपी के नेताओं समेत कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लेंगे सुझाव

Continues below advertisement

संकल्प पत्र 2024 बॉकस के बारे में एबीपी लाइव से बात करते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार जनता की सरकार है, इसलिए 2024 के संकल्प पत्र बनाने के लिए 15 मार्च तक लोगों से राय हासिल करेगी. इस अभियान में बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली के हर बाजार और घर-घर तक जाकर विकसित भारत के लिए लोगों से सुझाव पेटीका में राय देने की अपील करेंगे. 

2014 और 2019 में भी लिया था सुझाव

वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि इससे पहले भी साल 2014 में उनकी पार्टी ने लोगों से सुझाव मांगकर मेनिफेस्टों तैयार किया था. मेनिफेस्टों में लिए गए 530 बिंदुओं में से 529 पर यानि लगभग 99 फीसदी कार्य पूरा किया गया. इसके बाद 2019 में भी सुझावों के आधार पर तैयार मेनिफेस्टों में 234 में से 222 सुझाव को यानि कुल 95 फीसदी पर कार्य पूरे किए गए. वहीं, इस बार फिर से जनता की राय लेकर बीजेपी अपना घोषणा पत्र बनाएगी और फिर उसे पूरा करने का काम करेगी.

दिल्ली में घुमाए जाएंगे 1250 संकल्प पेटिका 

बीजेपी इस बार संकल्प पत्र तैयार करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली के समाजिक संस्थानों, बाजारों, व्यापारिक संस्थानों, खिलाड़ियों, शिक्षकों, रंगमंच अभिनेताओं तक पहुंचकर उनसे सुझाव लिया जाएगा और दिल्ली एवं भारत को बेहतर बनानें लिए सुझाव मांगेंगे. उन्होंने बताया कि देश भर में 6 हजार से ज्यादा तो दिल्ली में 1250 से ज्यादा संकल्प पेटिका को घर-घर घुमाया जाएगा. इस अभियान के तहत दिल्ली के सभी 250 वार्डों में 5-5 संकल्प पेटिका के माध्यम से जनता की राय ली जाएगी. इसके अलावा दिल्लीवासी अपना सुझाव भाजपा द्वारा लांच नंबर 9090902024 पर भी दे सकते हैं. नमो एप भी सुझाव देने का जरिया बनेगा. उन्होंने कहा कि सुझाव के लिए एक पत्रक जारी दिया जाएगा.

Delhi Assembly: आतिशी ने पेश की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, कहा- 'केद्र-एलजी जान लें, केजरीवाल रुकने वाले नहीं'