DMRC News: दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान आज भी बड़ी संख्या में लोगों को टिकट के लिए लाइन में लगना पड़ता है खास तौर पर दूरदराज से आने वाले यात्रियों को ऑफिशियल टाइम के दौरान मेट्रो टिकट के लिए काफी देर तक लाइन में लगकर मुसीबत झेलनी पड़ती है. लेकिन अब DMRC और IRCTC के संयुक्त प्रयास से यात्रियों को लाइन में लगना नहीं पड़ेगा. रेलवे, बस और फ्लाइट टिकट की तरह अब आईआरसीटीसी से मेट्रो के लिए भी पहले से ही टिकट बुक हो सकेगा.


DMRC और IRCTC के बीच MOU पर हस्ताक्षर
स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले 14 अगस्त को आईआरसीटीसी और डीएमआरसी के बीच यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ जिसकी मदद से अब यात्री आईआरसीटीसी से रेल फ्लाइट बस टिकट की तरह मेट्रो QR बेस्ड टिकट भी बुक कर सकेंगे. इस पहल का नाम वन इंडिया वन टिकट इनीशिएटिव रखा गया है जिसका उद्देश्य यात्रियों के सफर को आरामदायक और सुविधाजनक बनाना है . यह MOU उन यात्रियों के लिए काफी मददगार होगा जो दूर दराज राज्यों से आकर दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर खासतौर पर सुबह और शाम के समय मेट्रो टोकन टिकट के लिए लंबी कतार लगती है ऐसे में उन्हें मेट्रो टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.


मेट्रो ट्रेन और रेल यात्री दोनों को होगा फायदा
डीएमआरसी ने एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि अब यात्री आईआरसीटीसी की मदद से मेट्रो टिकट भी बुक कर सकेंगे. DMRC और IRCTC के संयुक्त प्रयास से शुरू किए जा रहे इस मुहिम का नाम वन इंडिया वन टिकट (One India One Ticket) इनीशिएटिव रखा गया है जिससे रेल और मेट्रो दोनों यात्रियों को काफी फायदा होगा. अब यात्री स्टेशन पर उतर कर सीधा अपने अगले गंतव्य के लिए आसानी से जा सकेंगे, मेट्रो टिकट के लिए उन्हें लाइन में लगना नहीं पड़ेगा.


ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस से पहले छावनी में बदली दिल्ली, हर तरफ सख्त पहरा, SPG-NSG ने संभाली जिम्मेदारी