LG VK Saxena Wrote To Arvind Kejriwal: दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुला खत लिखा है. उपराज्यपाल ने पानी की समस्या के मुद्दे पर ये ओपन लेटर जारी किया है. उपराज्यपाल ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में आपसे (सीएम) सीधा संवाद संभव नहीं है इसलिए खुला पत्र लिख रहे हैं. एलजी की चिट्ठी पर दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने पलटवार किया है.


दिल्ली के LG ने मंत्री आतिशी की ओर से पानी के संकट को लेकर लिखे पत्र के जवाब में मुख्यमंत्री केजरीवाल को लिखा, "पानी की समस्या को उजागर कर मंत्री आतिशी ने 9 साल से अधिक की अपनी ही सरकार को दोषी ठहराया है. उनका नोट प्रथम दृष्ट्या अपनी ही सरकार की पिछले लगभग 10 वर्षों की निष्क्रियता और अक्षमता की स्वीकारोक्ति है.''


LG वीके सक्सेना का केजरीवाल को खुला पत्र
 
एलजी वीके सक्सेना ने कहा, "मंत्री आतिशी का पत्र मुझ तक पहुंचने से पहले सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पहुंच चुका था. पूर्वी दिल्ली में हुई महिला की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को उन्होंने अपने संकीर्ण और पक्षपातपूर्ण राजनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए चुना है. ऐसे उदाहरण साल-दर-साल पिछले दस सालों में मीडिया में व्यापक रूप से रिपोर्ट किए गए हैं. मैं उदाहरण के लिए 2017 से शुरू होने वाली कुछ समाचार कतरनों का स्नैपशॉट संलग्न कर रहा हूं. राजधानी में पानी की समस्या, विशेषकर उन बस्तियों में जहां गरीब लोग रहते हैं, पिछले दशक में और भी गंभीर हो गई है."


पानी की कमी पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने क्या लिखा?


दिल्ली के उपराज्यपाल ने आगे लिखा, "दिल्ली के नागरिकों के लिए पानी की उपलब्धता की सच्ची तस्वीर साझा करना महत्वपूर्ण है. दिल्ली विधानसभा के हालिया बजट सत्र में आपके वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने लाता है. पिछले दशक में, वॉटर ट्रीटमेंट की क्षमता 906 एमजीडी से मामूली बढ़कर 946 एमजीडी हो गई, जो बमुश्किल 4.4 प्रतिशत की वृद्धि है. इसी अवधि के दौरान शहर की जनसंख्या में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है."


इसके साथ ही LG ने कहा, "जल आपूर्ति में कुल कमी लगभग 290 एमजीडी है. आपूर्ति किए जा रहे कुल पानी में से 120 एमजीडी भूजल निष्कर्षण से आता है, जो एक घोर अतिशयोक्ति है. मुझे यकीन है कि आप जानते हैं कि 16 Ranney Wells में से 5 काम नहीं कर रहे हैं. इसी तरह बड़ी संख्या में ट्यूबवेल भी खराब हैं."


मंत्री आतिशी ने क्या कहा?


दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की चिट्ठी पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रतिक्रिया दी है. मंत्री आतिशी ने कहा कि जल बोर्ड का काम रोकने के लिए एलजी जिम्मेदार है. उन्होंने आरोप लगाया कि काम रोकने वाले अफसरों को एलजी ने बढ़ावा दिया और बार बार बोलने के बाद भी अफ़सरों पर कोई एक्शन नहीं हुआ.


ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल का शुगर लेवल ऊपर-नीचे, अब वकील ने कर दी ये बड़ी मांग