विश्वप्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी ने इस साल की भव्य रामलीला के आयोजन की घोषणा कर दी है. 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लाल किला परिसर में होने वाले इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई. खास बात यह रही कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री राम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण और प्रभु श्री हनुमान के किरदार निभाने वाले कलाकार अपने-अपने परिधानों में मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों का परिचय कराया गया. किन्शुक वैद्य इस बार रामलीला में श्री राम की भूमिका निभाएंगे, जबकि डॉ. राजन शर्मा- भ्राता लक्ष्मण, रिनी आर्य- माता सीता और मल्हार पांडे- हनुमान जी के रूप में नजर आएंगे. इनकी उपस्थिति ने प्रेस वार्ता को रामलीला के मंचन जैसा जीवंत बना दिया.
कमेटी अध्यक्ष ने दी तैयारियों की जानकारी
कमेटी अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि, रामलीला 22 सितंबर को गणेश पूजन के साथ शुरू होगी और 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा. इस बार आयोजन में खास आकर्षण के रूप में फिल्म इंडस्ट्री के 15 कलाकार, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के 40 कलाकार और करीब 150 लोकल कलाकार मंच पर नजर आएंगे.
सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर बनेगा मंच
बता दें कि, हर साल किसी न किसी थीम पर आधारित रहने वाली इस रामलीला की थीम सोमनाथ मंदिर होगी. इसके लिए अलग-अलग जगहों के कारीगरों ने एक महीने से तैयारी की है. इस बार का मंच बेहद भव्य होगा. यह मंच तीन मंजिला होगा जिसकी लंबाई 150 फुट और ऊंचाई 14 फुट होगी. वहीं, 1 लाख LED और कलर्स की सजावट के साथ 21 फुट की विशाल LED स्क्रीन भी लगाई जाएगी जिस पर लीला का सजीव प्रसारण होगा.
तकनीक से होगा नया प्रयोग
इस साल पहली बार रामलीला में AI डबिंग से बनी फिल्म दिखाई जाएगी, जो हर रोज लीला प्रारंभ होने से पहले दर्शकों को दिखाई जाएगी. इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को जोड़ना है. साथ ही, यूट्यूब, सोशल मीडिया और इन्फ्लुएंसर्स के जरिए करीब 25 करोड़ दर्शकों तक लीला पहुंचाई जाएगी.
गणमान्य अतिथियों को भेजा गया निमंत्रण
इस बार की रामलीला में दिल्ली की मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली मेयर और केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. कमेटी ने यहां तक अनुरोध किया है कि कुछ मंत्री स्वयं भी रामलीला में किरदार निभाएं.
समाज सेवा से भी जुड़ा रहेगा आयोजन
17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम होगा. इसमें साढ़े बारह सौ दिव्यांगजन आमंत्रित किए जाएंगे. इसके अलावा 100 महिलाओं को साड़ियां वितरित की जाएंगी और स्कूल के बच्चों को भी विशेष आमंत्रण दिया जाएगा.
भजन संध्या और विशेष दृश्य होंगे आकर्षण का केंद्र
19 सितंबर को गायक कन्हैया मित्तल और अंजलि द्विवेदी की भजन संध्या होगी. जबकि 22 सितंबर को गणेश पूजन के साथ लीला का आरंभ होगा. इस बार पहली बार भगवान वाल्मीकि द्वारा लव-कुश को पूरी रामकथा सुनाने वाला दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा.
कमेटी ने बताया कि अगली रविवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में और भी अहम जानकारियां साझा की जाएंगी.