Kendriya Vidyalaya Class One Admissions 2022-23: केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) क्लास वन एडमिशन (Kendriya Vidyalaya Class 1 Admissions) को लेकर ताजा जानकारी ये है कि केवीएस (KVS Admissions 2022-23) ने कक्षा एक के लिए लॉटरी (KVS Class 1 Lottery Postpones) निकालने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangthan) ने इसके पीछे कोई वजह न बताते हुए केवल इतना कहा है कि फिलहाल क्लास वन के लिए लॉटरी (Kendriya Vidyalaya Sangthan Class 1 Admissions 2022-23) अगले आदेश तक स्थगित की जाती है. केवीएस के क्लास वन में एडमिशन के लिए ये लॉटरी 18 अप्रैल 2022 के दिन निकाली जानी थी.


क्या लिखा है नोटिस में –


इस बाबत जारी नोटिस में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कहा कि, ‘18 अप्रैल, 2022 को होने वाले सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 1 के ऑनलाइन प्रवेश के लिए लॉटरी को अगले आदेश तक रोक दिया गया है’. लॉटरी की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.


इस तारीख तक हुए हैं आवेदन –


बता दें कि केवीएस क्लास वन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन हाल ही में बंद हुए हैं. पहले केंद्रीय विद्यालय क्लास वन में एडमिशन के लिए लास्ट डेट 11 अप्रैल थी जो कोर्ट के आदेश के बाद आगे बढ़ाकर 13 अप्रैल कर दी गई थी.


कोटा के एडमिशन भी होल्ड पर हैं –


ये भी जान लें कि इस बीच केंद्रीय विद्यालय संगठन ने स्पेशल प्रोविजन के अंतर्गत होने वाले एडमिशंस को भी फिलहाल होल्ड पर रखा है. केंद्रीय विद्यालयों में डीएम, एमपी कोटा के अंतर्गत होने वाले एडमिशनों को फिलहाल केवीएस ने रोक दिया है. ये एडमिशन कब से दोबारा शुरू होंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी नही है.


डिटेल्स देखने के लिए समय-समय पर केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जा सकते हैं. क्लास वन का लॉटरी नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Punjab Sarkari Naukri: PGIMER चंडीगढ़ में Junior Auditor के पदों पर निकली वैकेंसी, बी.कॉम पास करें अप्लाई, 80 हजार होगी सैलरी 


Delhi Job Alert: डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी