Delhi News: बीते कल यानी चार जुलाई से सावन (Sawan 2023) महीने के शुरुआत हो चुकी है. देश भर कई अलग-अलग जगहों पर शिव भक्त कांवड़ियों की भीड़ भी दिखाई देने लगी है. इसी बीच दिल्ली मेट्रो से कावड़ियों के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. मेट्रो में भगवान शंकर का गाना बजाकर कई कांवड़ियों एक साथ झूमते दिखाई दे रहे हैं.
मेट्रो में कावड़ियों का डांस वीडियो वायरलसोशल मीडिया पर कावड़ियों के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि मेट्रो में तेज म्यूजिक बजाना मना है ऐसे में कावड़ियों का इस तरह से नाच-गाना करना महंगा पड़ सकता है. आए दिन दिल्ली मेट्रो की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. DMRC की तरफ से इसे लेकर हर दिन सख्त निर्देश भी आते रहते हैं.
कांवड़ियों के लिए बनाए गए समर्पित मार्गआपको बता दें कि, इस कांवड़ियों की भीड़ का अंदाजा लगाते हुए पूर्वोत्तर दिल्ली में कांवड़ियों के लिए समर्पित मार्ग बनाए गए हैं. इन मार्गों की निगरानी के लिए लगभग एक हजार पुलिसकर्मी व ड्रोन तैनात किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि जिले को अलग-अलग जोन में बांटा गया है और वहां समान संख्या यानी लगभग एक हजार नागरिक रक्षा स्वयंसेवी भी तैनात किए गए हैं.
कांवड़ यात्रा मंगलवार से हुई शुरूईस्ट दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने कहा कि कांवड़ यात्रा मंगलवार को शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की आमद मंगलवार से आरंभ हो गई. बुधवार और बृहस्पतिवार से उनकी संख्या में काफी वृद्धि होने की संभावना है. कांवड़िये 15 और 16 जुलाई को शिवलिंग पर पवित्र जल चढ़ाएंगे. टिर्की ने बताया कि हमने जमीन पर एक हजार पुलिसकर्मी और इतनी ही संख्या में नागरिक रक्षा स्वयंसेवक तैनात किए हैं. हमने केंद्रीय बलों की 15 कंपनियों की भी मांग की है.