Karva Chauth 2024: दिल्ली में करवाचौथ पर महिलाओं ने की जमकर खरीदारी, पति भी पीछे नहीं
Karva Chauth Delhi: करवाचौथ पर मेहंदी लगवाने के लिए पहुंची एक नवविवाहिता निशा ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि यह उनकी शादी की पहली सालगिरह है. इसको लेकर उत्साह अलग ही होता है.
Karwa Chauth Delhi Moon: नवरात्रा की पूजा के बाद बाजारों में एक बार फिर से खूब रौनक नजर आ रही है. महिलाओं ने करवाचौथ को उत्साह के साथ मनाने के लिए जमकर खरीदारी की है. अच्छी बात यह है कि इस काम में उन्हें पतियों का भी साथ मिला. रविवार को महिलाएं साड़ी और श्रृंगार के सामानों की खरीदारी के साथ मेहंदी लगवाने और सजने के लिए पार्लरों में भी काफी संख्या में पहुंचीं.
भले ही करवाचौथ में हमेशा से महिलाएं ज्यादा रुचि लेती आई हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में पुरुषों के बीच भी यह व्रत काफी लोकप्रिय हो चुका है. वे भी अपनी पत्नी के प्रति प्रेम को दर्शाते हुए इस व्रत को करने लगे हैं. इतना ही नहीं, वे अपनी पत्नी के साथ बाजारों में पहुंच खरीदारी भी कर रहे हैं. यही वजह है कि बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है.
पश्चिमी दिल्ली के सबसे बड़े आर्य समाज रोड मार्केट की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि करवाचौथ के पूर्व संध्या पर पूरी सड़क महिलाओं से अटी पड़ी हैं. उनके साथ उनके पति या फिर परिजन बाजारों में खरीदारी करने के लिए आये हुए हैं. बाजारों में महिलाएं जगह-जगह महिलाएं लाइन में लगकर मेहंदी लगवाती नजर आईं.
मेहंदी लगवाने के लिए पहुंची एक नवविवाहिता निशा ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि यह उनकी शादी की पहली सालगिरह है और शादी की पहली सालगिरह पर करवाचौथ करने का एक अलग की उत्साह होता है. उन्होंने इस व्रत के लिए सुबह से ही खरीदारी शुरू कर दी थी. कपड़े-ज्वेलरी समेत सजने-संवरने एवं अन्य सामानों के साथ अब वे मेहंदी लगवाने के लिए लाइन में लगी हुई हैं.
निशा ने ये भी बताया कि वह सुबह चार बजे से पहले सरगी लेने के बाद पूरे दिन के फास्ट और रात में चांद को देख व्रत खोलेंगी. इसे लेकर आज उत्साह भी काफी है.
अपनी पत्नी स्वाति सिंह के साथ मार्केट में खरीदारी करने आए देवेंद्र कुमार ने एबीपी लाइव की टीम को कहा कि ये व्रत दंपत्ति के बीच प्यार बढ़ाने वाला है. जब पत्नी मेरे लिए पूरे दिन निर्जला फास्ट कर मेरे लंबे आयु की कामना करती है तो मैं भी इनकी लंबी आयु के लिए इसे फेस्टिवल के रूप में एज्वॉय करने लगा हूं. मुझे लगता है हर पति को ये व्रत करना चाहिए. एक दूसरे के लिए इस फेस्टिवल को मनाने से एक दूसरे का केयर दिखेगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बाजारों में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. दिल्ली के बाजारों में रविवार को पुलिस वाले भी नजर आए. डीसीपी अंकित सिंह ने फेस्टिवल को देखते हुए बाजारों में पेट्रोलिंग करने के साथ सुबह से ही दर्जन भर से ज्यादा पुलिस कर्मियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के साथ समय-समय पर जांच के निर्देश भी दिए थे.
दिल्ली के रोहिणी CRPF स्कूल के बाहर ब्लास्ट मामले में FIR, सोसाइटी के गार्ड ने किया बड़ा दावा