Hijab controversy News: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में एक छात्र संगठन ने कर्नाटक में उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में हिजाब प्रतिबंधों के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया. ‘मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन’ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर (North Campus) में कला संकाय (Art Faculty) के बाहर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन में 50 छात्र शामिल हुए, जिनमें हिजाब पहनकर महिलाओं ने भी प्रदर्शन किया.


उधर कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High court)के सिंगल जज ने बुधवार को इस मामले को चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी के पास इस राय के साथ भेज दिया कि चीफ जस्टिस मामले पर गौर करने के लिए बड़ी पीठ के गठन का फैसला कर सकते हैं. कक्षाओं में हिजाब को लेकर प्रतिबंध के खिलाफ कुछ याचिकाओं पर मंगलवार से सुनवाई कर रहे जज जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित ने कहा कि पर्सनल लॉ के कुछ पहलुओं के मद्देनजर ये मामले बुनियादी महत्व के कुछ संवैधानिक प्रश्नों को उठाते हैं.


AIMIM और जमीअत-उलेमा-ए-हिंद ने दी प्रतिक्रिया
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था 'मैं प्रार्थना करता हूं कि हिजाब पहनने के अपने अधिकार के लिए लड़ रही हमारी बहनें अपनी लड़ाई में सफल हों. कर्नाटक में संविधान की धारा 15, 19 और 21 का उल्लंघन किया जा रहा है. मैं कर्नाटक की भाजपा सरकार के इस फैसले की निंदा करता हूं.'


वहीं हिजाब मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़कों ने एक लड़की को घेर लिया है और धार्मिक नारे लगा रहे हैं. इसके जवाब में लड़की ने भी धार्मिक नारा लगाया. जमीअत-उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulama-i-Hind) ने   वायरल वीडियो में धार्मिक नारा लगाने वाली लड़की को 5 लाख रुपये देने का एलान किया है.  


क्या है मामला?
उडुपी, शिवमोगा, बागलकोट समेत कर्नाटक के अन्य हिस्सों में कुछ शैक्षणिक संस्थानों में मंगलवार को हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शनों के बाद तनाव व्याप्त हो गया था, जिसके कारण पुलिस तथा प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा. यह मुद्दा जनवरी में उडुपी के एक सरकारी महाविद्यालय में शुरू हुआ था, जहां छह छात्राएं ड्रेस कोड का उल्लंघन कर हिजाब पहनकर क्लास में आईं थीं. इसके बाद इसी तरह के मामले कुंडापुर और बिंदूर के कुछ अन्य कॉलेजों में भी आए. 


बेलगावी के रामदुर्ग महाविद्यालय और हासन, चिक्कमंगलुरु और शिवमोगा में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब या भगवा शॉल के साथ छात्र-छात्राओं के आने की घटनाएं और बन्नीमंतपा (मैसूर) में हिजाब के पक्ष में लड़कियों के एक समूह के प्रदर्शन करने की खबरें सामने आई हैं.


Hijab Controversy: कर्नाटक की हिजाब वाली लड़की को मिलेगा 5 लाख का इनाम, संगठन जमीअत-उलेमा-ए-हिंद के Mahmood Madani का एलान


Delhi Rain: दिल्ली में बरसात ने बढ़ाई ठंडक, कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, NCR में यहां बारिश के आसार