Waqf Amendment Law News: लोकसभा और राज्यसभा दोनो सदनों से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने भी हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसके बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन चुका है. हालांकि, इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने वक्फ काननू पर सुप्रीम कोर्ट (Suprem Court) में जल्द सुनवाई का अनुरोध किया है. इस पर भारतीय मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना (Sanjiv Khanna) ने आश्वासन दिया कि मामले को दोपहर में जल्द से जल्द सूचीबद्ध करने पर विचार किया जाएगा.

पहले ही जल्द सुनवाई की व्यवस्था बनी हुई है- चीफ जस्टिसवहीं चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने ये भी कहा कि जल्द सुनवाई के अनुरोध को लेकर पहले ही व्यवस्था बनी हुई है, आपको यहां इसे रखने की कोई जरुरत नहीं थी. चीफ जस्टिस ने कहा, "मैं दोपहर को इन अनुरोधों को देखूंगा और मामले की सुनवाई पर फैसला लूंगा." उन्होंने सुनवाई का आश्वासन दिया है. वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ अबतक सुप्रीम कोर्ट में 6 याचिकाएं दायर हुई हैं. ये याचिकाकर्ता आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से जल्दी सुनवाई की मांग कर सकते हैं.

इन दलों ने दायर की है याचिकाअब तक सुप्रीम कोर्ट में 6 याचिकाएं दायर हुई हैं. कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi), AAP विधायक अमानतुल्लाह खान सहित तमिलनाडु की द्रमुक पार्टी और नेताओं ने वक्फ संशोधन कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

वहीं एक गैर सरकारी संगठन 'एसोसिएशन फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स' ने भी याचिका दायर की है. केरल के सुन्नी मुस्लिम विद्वानों के धार्मिक संगठन 'समस्त केरल जमीयत-उल उलेमा' ने एडवोकेट जुल्फिकार अली पी एस के माध्यम से याचिका दाखिल की है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आशिक का गर्ल फ्रेंड पर चाकू से जानलेवा हमला, खुद को भी किया घायल, कुछ दिनों से चल रहा था विवाद