Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। दिल्ली की अदालत में पेश होने से पहले दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. उन्होंने अपने पोस्ट एक्स में लिखा, 'केजरीवाल जी,  जब सत्येंद्र जैन को बुलाया गया, आपने कहा जाओ, हम तुम्हारे परिवार का ख्याल रखेंगे.' 


उसके बाद दिल्ली आबकारी नीति मामले में जब आप नेता मनीष सिसोदिया को ईडी और सीबीआई ने बुलाया तो आपने कहा, 'जाओ, तुम ही भगत सिंह हो'. संजय सिंह को कहा- 'जाओ ये आजादी की लड़ाई है. अब अपना नंबर आया तो भागने लगे. कब तक भागोगे.' 






ED के सम्मन का सम्मान कीजिए


कपिल मिश्रा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, 'दिल्ली की जनता को न्याय मिलकर रहेगा. मेरी सलाह है ED के सम्मन का सम्मान कीजिए. अपनी नहीं, लेकिन CM के पद की गरिमा को इतना नीचे मत गिराइये'.


अदालत से नहीं मिली राहत


कपिल मिश्रा का ये बयान राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज रोश सयाल ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें अदालत में पेश होने को कहा था. जबकि दिल्ली सीएम ने निजी तौर पर अदालत से पेश होने के लिए छूट की मांग की थी। इस मामले में सबकी नजर इस बात पर है ​कि सीएम आरविंद केजरीवाल आज अदालत में पेश होते हैं या नहीं. 


Delhi Riots: दिल्ली दंगा मामले में दो आरोपी बरी, संदेह का मिला लाभ, साबित नहीं हुई पहचान