Delhi News: सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने इस मसले को लेकर उदयनिधि पर हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर हमला बोलने वालों का विनाश तय है. 


दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने मंगवालर को अपने ट्वीट में लिखा है कि उदयनिधि स्टालिन ने नाम रशिया से लिया और धर्म रोम से लिया और गाली सनातन को देने लगे हैं. भारत की भूमि पर पैदा हुई, हर धर्म व परंपरा सनातन है. सबका मूल एक ही है. हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन ये सब सनातन परंपरा का हिस्सा है. आगे उन्होंने कहा कि सनातन पर हमला करने वालों का सर्वनाश निश्चित है. सनातन था, है और रहेगा.



I.N.D.I.A. के पतन की राह तय करेगा स्टालिन का बयान 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कहा था कि देखिए, सनातन विरोधी 'घमंडिया गठबंधन' का यही असली चेहरा है! स्टालिन का सनातन पर बयान आने के बाद वह सोमवार को दिल्ली के आरके पुरम स्थित मलाई मंदिर पहुंचकर उदयनिधि की मानसिक बेहतरी के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु अन्य हिंदू मंदिरों के अलावा, भगवान रामेश्वरम और देवी मीनाक्षी की भूमि है. तमिलनाडु के सीएम के बेटे की ओर से सनातन धर्म को खत्म करने की मांग वाला बयान चौंकाने वाला और निंदनीय है. यह बयान तमिलनाडु में DMK के अंत और I.N.D.I.A. गठबंधन के देशव्यापी पतन की राह तय करेगा. 


BJP ने सनातन को सबसे ज्यादा बदनाम किया


सनातन धर्म के खिलाफ स्टालिन के बयान पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक दिन पहले कहा था कि हम मानते हैं कि इंसान का इंसान से भाईचारे का रिश्ता होना चाहिए. भारत विविधताओं का देश है, हमें सबका सम्मान करना चाहिए. तभी भाईचारा कायम रहेगा. हमें किसी के धर्म पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के स्टैंड पर कहा कि उसने सनातन धर्म को देश और दुनिया में सबसे ज्यादा बदनाम किया.


यह भी पढ़ें: G20 Summit के बीच कांग्रेस ने दिल्ली के दुकानदारों के लिए की बड़ी मांग, बढ़ सकती है AAP सरकार की टेंशन